Top News
Next Story
Newszop

नागपुर दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

Send Push

नागपुर, 6 नवंबर . महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को नागपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह दीक्षाभूमि पहुंचे और गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर राहुल गांधी के नागपुर दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर किया. कांग्रेस ने लिखा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नागपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप दीक्षाभूमि में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. भगवान बुद्ध के दिखाए गए सन्मार्ग पर चलकर ही हम देश में न्याय स्थापित करेंगे.”

राहुल गांधी के साथ मुकुल वासनिक, नाना पटोले, रमेश चेन्निथला समेत दीक्षाभूमि स्मारक समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार का आगाज नागपुर से कर रहे हैं. यहां वह संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद राहुल मुंबई में एक सार्वजनिक बैठक में शिरकत करेंगे.

राहुल गांधी के नागपुर से अपना प्रचार शुरू करने की एक बड़ी वजह यह भी है कि यहां आरएसएस का मुख्यालय है और यहीं पर साल 1956 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. नागपुर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आता है.

महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच जिन 76 निर्वाचन क्षेत्रों पर सीधा मुकाबला है, इनमें से 36 सीटें विदर्भ क्षेत्र में आती हैं. भाजपा ने विदर्भ में सबसे अधिक 47 उम्मीदवार उतारे हैं.

एक समय था, जब विदर्भ कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ हुआ करता था, लेकिन बाद में पार्टी ने इस क्षेत्र पर अपनी पकड़ खो दी. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने क्षेत्र की 10 संसदीय सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी. इंडी गठबंधन ने सात लोकसभा सीटें जीती, जबकि महायुति को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिल पाई.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.

एफएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now