New Delhi, 3 सितंबर . भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने Wednesday को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए किया गया, यह एक राजनीतिक गलती नहीं, बल्कि उनकी ओर से पाप किया गया है. पाप का दंड राहुल गांधी और उनके अनुयायियों को इसी जन्म में भुगतना होगा.
से बातचीत में भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोग परिवार और वंशवाद के कारण नेता बनते हैं. लेकिन उन्हें भारतीय मूल्यों या भारतीय संबंधों की परवाह नहीं है.
उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ी गई. यह कोई राजनीतिक गलती नहीं है.
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी और उनके अनुयायियों ने Prime Minister मोदी के खिलाफ अपशब्द कहकर यह पाप किया है. भारतीय मूल्यों और भारतीय संस्कृति के अनुसार, एक व्यक्ति को उस जीवनकाल में इस पाप की सजा भुगतनी पड़ती है.
पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने के पीछे भाजपा नेता ने तर्क दिया कि कांग्रेस और इनकी इंडी अलायंस को यह आभास हो चुका है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में हार तय है. हार से बचाव के लिए कांग्रेस पार्टी का स्तर इतना नीचे गिर गया है.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने के बाद ईवीएम, चुनाव आयोग के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करती रही है, बिहार में एसआईआर को लेकर हल्ला मचाया. अब पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी 99 से 19 पर जाएगी.
बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में हाल ही में हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद-कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए. इसे लेकर भाजपा राजद और कांग्रेस के खिलाफ हल्ला-बोल रही है. हालांकि, विपक्ष का दावा है कि भाजपा वोटर अधिकार यात्रा से घबरा गई है और इसे बदनाम करने के लिए यह सब बातें की जा रही हैं. वहीं, भाजपा का दावा है कि पीएम मोदी किसी पार्टी के नहीं होते हैं, वह सभी दलों के पीएम होते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. भाजपा के कई नेताओं ने मांग की है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
बाप` रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जीएसटी में कटौती: ज़रूरी सवाल और उनके जवाब
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' एडवांस बुकिंग में कर रही कमाल, रिलीज के पहले ही दिन कमा सकती हैं इतने रुपए
Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 : डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन जीता?
कब्रिस्तान` के पास मानव कंकाल के साथ खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर