बीजिंग, 15 अप्रैल . ऑस्ट्रिया के विएना में 2025 संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा.
इस समारोह का आयोजन विएना में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में चीन के स्थायी मिशन और विएना में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में विएना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख, विभिन्न देशों के स्थायी प्रतिनिधि, वरिष्ठ राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारियों सहित 500 से अधिक अतिथि शामिल हुए.
विएना में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में चीन के स्थायी प्रतिनिधि ली सोंग ने प्रदर्शनी में युद्धरत राज्यों (476 ईसा पूर्व – 221 ईसा पूर्व) की बांस की पट्टियों, समकालीन चीनी सुलेख और चित्रकलाओं का संयोजन करते हुए, चीनी अक्षरों और संस्कृति की विरासत और विकास का परिचय दिया है.
उन्होंने कहा कि 80 साल पहले, चीनी प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर करने वाले पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने चीनी ब्रश के साथ विश्व इतिहास में एक रंगीन अध्याय लिखा. चीन संयुक्त राष्ट्र के प्राधिकरण और स्थान तथा अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की दृढ़ता से रक्षा करेगा.
समारोह में विएना स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की महानिदेशक घड़ा वैली और “व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि” संगठन के कार्यकारी सचिव रॉबर्ट फ्लॉयड ने चीनी भाषा के अद्वितीय आकर्षण और चीनी संस्कृति की गहनता को प्रदर्शित करने के लिए चीनी भाषा दिवस की गतिविधियों की प्रशंसा की.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
पीएम मोदी ने बिहार से दिया कड़ा संदेश, आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा : शाहनवाज हुसैन
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ♩
पहलगाम हमला: पाकिस्तान पर फिर हमला, भारत में PAK सरकार का X अकाउंट ब्लॉक
24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन राशियों को हो सकता है अपने करियर मे नुकसान…
5 करोड़ की 10 बीघा सरकारी भूमि को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त