नई दिल्ली, 8 अप्रैल . इन दिनों क्रिकेट फैंस पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का खुमार चढ़ा हुआ है. अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस बढ़चढ़ कर स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल तक कुल 20 मैच खेले गए हैं और अधिकतर मुकाबले रोमांचक रहे हैं. इन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड भी बने हैं. वहीं, आईपीएल के इतिहास के उन पांच गेंदबाजों की बात करें, जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है, तो इस लिस्ट में चार भारतीय गेंदबाज हैं. इनमें दो स्पिनर और एक तेज गेंदबाज का नाम शामिल है.
आईपीएल में वर्तमान समय में पंजाब किंग्स के लिए लेग स्पिनर के तौर पर खेल रहे युजवेंद्र चहल पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट पूरे किए. चहल ने 163 मैच में कुल 206 विकेट चटकाए. चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है.
दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला हैं, जो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेले. लेग स्पिनर चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है.
तीसरे नंबर पर आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. कुमार ने 179 मैचों में 184 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है. दाएं हाथ के स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हैं.
चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने आईपीएल में कुल 161 मैच खेले और 183 विकेट लिए हैं. ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट था.
पांचवे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में खेल रहे रविचंद्रन अश्विन हैं. ऑफ स्पिनर अश्विन ने आईपीएल में कुल 216 मैच खेले और 183 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है.
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला होना है. अगर रविचंद्रन अश्विन दो विकेट ले लेते हैं, तो वह आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार को पीछे करते हुए तीसरे नंबर पर आ जाएंगे.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
'ममता को शांतिदूत नजर आ रहे दंगाई, पश्चिम बंगाल हिंसा पर सपा-कांग्रेस चुप,' CM योगी का तगड़ा प्रहार
बांझपन का असली कारण क्या है? पुरुषों और महिलाओं के लिए चौंकाने वाला सच
Fact Check: बुर्के के खिलाफ नॉर्थ अमेरिका में महिलाओं ने निकाला मार्च? जानिए इस तस्वीर की पूरी कहानी
Rajasthan: 'लगता है मुख्यमंत्री के मुंह में दही जमा है', डोटासरा का बीजेपी नेताओं पर करारा हमला
दिल्ली काे सबसे बड़े ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग तो बन गई, लेकिन इलाज कब मिलेगा?