इंदौर, 17 अगस्त . मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर को टारगेट किया था. ठगों ने कंपनी की डायरेक्टर को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने की कोशिश की थी. हालांकि, समय पर मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महिला को बचाया है.
कंपनी की डायरेक्टर मोनिका सूद को एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को Mumbai के कोलाबा थाने का पुलिस अधिकारी बताया. कॉलर ने महिला को धमकाते हुए कहा कि उनकी मोबाइल सिम का इस्तेमाल देशविरोधी गतिविधियों में हुआ है, और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. उसने डराने की कोशिश करते हुए कहा कि यदि वे जांच में सहयोग नहीं करती हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. कॉलर ने मोनिका सूद को निर्देश दिया कि वे फोन पर ही बनी रहें और उसके बताए निर्देशों का पालन करें.
घटना के समय मोनिका सूद के पति सुदीप सूद घर पर मौजूद थे. जब उन्हें स्थिति की गंभीरता का अंदाजा हुआ, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मोनिका सूद को साइबर ठगों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मौके पर पहुंचकर दंपति से मुलाकात की और उन्हें इस तरह की साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया कि यह साइबर अपराधियों का नया तरीका है, जिसमें वे खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर पीड़ित को डराते हैं और आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं.
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर अपराधियों ने महिला को तकरीबन एक घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके रखा था. ठगों ने महिला को तीन अलग-अलग नंबर से कॉल किए थे और अपनी पहचान शीर्ष पुलिस अधिकारियों के रूप में बताई थी. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, ठगों ने महिला को किसी होटल में ठहरने संबंधी जानकारी भी बताई थी, जो सही थी. उसी आधार पर ठगों ने अलग-अलग अधिकारी बनकर महिला से बात की.
–
डीसीएच/
You may also like
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथˈ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी कोˈ लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचतेˈ ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहेˈ मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसानˈ 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी