नीमच, 14 सितंबर . Prime Minister आवास योजना से देशभर में कई लोगों को अपना छत मिला है. यह योजना देश के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना ने गरीब परिवारों के आसियाने के सपनों को हकीकत में बदल दिया है.
यही सपना मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिरखेड़ा गांव के गरीब परिवारों का सच बन गया है. Prime Minister Narendra Modi की महत्वाकांक्षी योजना Prime Minister आवास योजना (ग्रामीण) ने गांव के 37 जरूरतमंद परिवारों को कच्चे घरों से पक्के मकानों तक का सफर तय कराया है. इन परिवारों के लिए यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास और सुरक्षा का प्रतीक बन गई है.
गांव सिरखेड़ा में पहले बरसात का मौसम लोगों के लिए परेशानी लेकर आता था. कच्चे मकानों से पानी टपकता था और बच्चे और बुजुर्ग असुरक्षा में रहते थे. अब पक्के मकान बनने से लोग बेफिक्र हो गए हैं. महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें घर के अंदर बारिश से बचाने के लिए बाल्टी या बर्तन नहीं रखने पड़ते. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि इस योजना ने उन्हें बुढ़ापे में चैन की नींद दी है.
ग्राम पंचायत सिरखेड़ा के विक्रम भील ने बताया कि पहले हमें कच्चे मकान में बहुत परेशानियां आती थीं. बारिश के दिनों में बहुत दिक्कत होती थी. लेकिन अब Prime Minister आवास योजना मिली है और पैसे मिले तो उससे हमने पक्का मकान बनाया है. अब सब बेहतर है. पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनकी वजह से हमारा मकान बन पाया.
सिरखेड़ा गांव की रहने वाली ऊषा मेघवाल ने बताया कि हमारा कच्चा मकान था, हमें Prime Minister आवास मिला है. इससे हमने पक्का मकान बनाया है, हमने कुछ और पैसे मिलाकर सुविधा यहां की. पहले पानी के टाइम में बहुत परेशानी आती थी, कच्चे मकान में छत टपकती थी, घर में सीलन आती थी. इस योजना का लाभ देने पर हम पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं.
ग्राम पंचायत सिरखेड़ा की महिला सरपंच श्यामू बाई ने बताया कि यहां ग्राम पंचायत सिरखेड़ा में गरीबों को Prime Minister आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जा रहा है. इसमें अभी तक 37 पक्के मकान बन चुके हैं और भी बनने वाले हैं. पहले लोग बहुत परेशानियों में रहते थे, लेकिन अब वे पक्के मकानों में रह रहे हैं और उनके जीवन में सुधार आया है. योजना के तहत लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं.
सिरखेड़ा की यह कहानी बताती है कि Prime Minister आवास योजना (ग्रामीण) कैसे गांव-गांव में बदलाव की गाथा लिख रही है. यह योजना न सिर्फ गरीबों को छत दे रही है, बल्कि उनके जीवन में आत्मसम्मान, स्थिरता और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें