New Delhi, 22 जुलाई . सोना-चांदी की कीमतों में Tuesday के कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. चांदी ने 1.14 लाख रुपए प्रति किलो की कीमत पार कर ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 600 रुपए से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, चांदी की कीमत 1,14,493 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,13,465 रुपए प्रति किलो थी. चांदी की कीमत में 1028 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे पहले चांदी ने 14 जुलाई को अपना ऑल टाइम हाई 1,13,867 छुआ था.
इसी तरह 24 कैरेट के सोने की कीमत 612 रुपए बढ़कर 99,508 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते Monday को 98,896 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 91,149 रुपए हो गई है, जो कि पहले 90,589 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,631 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,172 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है.
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.37 प्रतिशत बढ़कर 99,695 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.39 प्रतिशत बढ़कर 1,15,500 रुपए थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना करीब 0.26 प्रतिशत बढ़कर 3,415.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 39.44 डॉलर प्रति औंस पर थी.
विशेषज्ञों ने कहा कि कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है, सोना पांच हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और 3400 डॉलर के पार पहुंच गया है.
उन्होंने आगे कहा कि चांदी का वायदा लगभग 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की ओर अग्रसर है और 39 डॉलर को पार कर गया है. अमेरिकी डॉलर सूचकांक में भारी गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से कीमती धातुओं को बल मिल रहा है. अमेरिकी व्यापार शुल्क अनिश्चितता से एक बार फिर कीमती धातुओं की सुरक्षित खरीदारी को समर्थन मिल रहा है.
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, “भारत में, रूसी तेल आयात पर नाटो द्वारा द्वितीयक प्रतिबंधों की चेतावनी के बाद रुपया दबाव में आ गया, जिससे स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी को अतिरिक्त समर्थन मिला. सोने को 3370-3350 डॉलर पर समर्थन और 3422-3440 पर प्रतिरोध है. चांदी को 38.60-38.35 डॉलर पर समर्थन और 39.30-39.65 डॉलर पर प्रतिरोध है.”
–
एसकेटी/
The post चांदी ऑल-टाइम हाई पर, कीमत 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार appeared first on indias news.
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ