रांची, 8 अक्टूबर . Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने Wednesday को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात की. Chief Minister ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का चेक सौंपा. यह सम्मान राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के Police सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की गई है.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों से बातचीत की और उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिए Jharkhand हमेशा उनका ऋणी रहेगा. राज्य Government उनके दुःख-दर्द को गहराई से समझती है और हर कदम पर उनके साथ खड़ी है.
इस अवसर पर शहीद परिवारों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए Chief Minister ने कहा कि राज्य Government शहीद जवानों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए रांची में एक आवासीय विद्यालय बनाएगी, जिसका संचालन Police विभाग द्वारा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए Jharkhand जगुआर में चार एकड़ भूमि भी चिह्नित कर ली गई है. यह विद्यालय निजी स्कूलों की तर्ज पर संचालित होगा. इसके अलावा, Chief Minister ने Police विभाग के जवानों और कर्मियों के लिए एक अस्पताल बनाने पर भी विचार करने की बात कही, ताकि Police परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद के परिजनों को मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ शीघ्र प्रदान किए जाएं. स्नातक पास होने के कारण दोनों शहीदों की पत्नियों को क्लर्क की नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही, एसबीआई से मिली राशि और शहीद Policeकर्मियों के लिए तय राशि को मिलाकर दोनों परिवारों को अनुमानित 2 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. पेंशन सहित अन्य सेवांत लाभों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया