New Delhi, 24 जुलाई . बांग्लादेश मानवाधिकार वॉच (बीएचआरडब्ल्यू) ने ढाका के दीआबारी स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर हुए बांग्लादेश एयरफोर्स के प्रशिक्षण विमान दुर्घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 165 से अधिक लोग घायल हैं.
बीएचआरडब्ल्यू ने पीड़ित परिवारों और घायलों को तुरंत चिकित्सीय, मानसिक और आर्थिक सहायता देने की अपील की है. साथ ही संगठन ने सरकार से मृतकों और घायलों की सार्वजनिक रूप से सत्यापित सूची जारी करने की मांग की, ताकि परिवारों को जानकारी के अभाव और भ्रम की स्थिति का सामना न करना पड़े.
बीएचआरडब्ल्यू के महासचिव मोहम्मद अली सिद्दीकी ने कहा, “यह हादसा उस समय हुआ जब देश पहले से ही गोपालगंज जिले में सुरक्षा बलों द्वारा की गई हिंसा और दमन के कारण आक्रोशित है. अंतरिम सरकार आम जनता की जायज मांगों को अनदेखा कर हिंसा का सहारा ले रही है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस हादसे की भयावहता को छिपाने की कोशिश कर रही है और कई मृतकों व घायलों की गिनती अब तक नहीं की गई है. उन्होंने इसे ‘एक राष्ट्रीय त्रासदी’ बताते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि मानवता का मामला है.
इसी बीच माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज ने भी एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो मृतकों, घायलों और लापता लोगों की सही संख्या और पहचान सुनिश्चित करेगी. समिति में स्कूल प्रशासन, शिक्षक, अभिभावक और छात्र प्रतिनिधि शामिल हैं और इसे तीन कार्य दिवस के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
बीएचआरडब्ल्यू ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि वह इस ‘अत्याचारी और कट्टर शासन’ के खिलाफ सच्चाई और न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगा. संगठन ने डॉ. मुहम्मद यूनुस की सरकार से भी आग्रह किया है कि वह इस घटना को राजनीतिक रंग न देकर मानव त्रासदी के रूप में देखें और जवाबदेही तय करें.
–
एससीएच/एबीएम
The post ढाका विमान हादसे पर बांग्लादेश मानवाधिकार वॉच ने की स्वतंत्र जांच की मांग appeared first on indias news.
You may also like
भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: ब्रिटिश कंपनियों को 'मेक इन इंडिया' में बड़ा मौका, 40,000 सरकारी टेंडर में भी हो सकेंगे शामिल
Ration card: नहीं करवाया अगर आपने ये काम तो अब राशन कार्ड नहीं रहेगा किसी काम का, हो जाएगा रद्द
मालदीव में पीएम मोदी: प्रवासी भारतीय गदगद, मुलाकात के बाद महिला बोली, 'दो दिन से तो मैं सोई नहीं '
कल्पवृक्ष मेले ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके