Next Story
Newszop

महाराष्ट्र : नाना पटोले बोले, हनी ट्रैप कांड को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं, देना चाहिए जवाब

Send Push

Mumbai , 17 जुलाई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने State government पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सामने आया हनी ट्रैप कांड सिर्फ सतह पर दिख रही बात नहीं है, इसकी जड़ें गहरी हैं. उन्होंने दावा किया कि इस मामले में राज्य के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, “हनी ट्रैप के जरिए राज्य के महत्वपूर्ण दस्तावेज असामाजिक तत्वों के हाथ लग गए हैं. मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहता. लेकिन सरकार इस सब को लेकर गंभीर नहीं है और न ही इस पर वो कोई बयान देना चाहते हैं.”

पटोले ने आगे कहा, “राज्य के 72 से ज्यादा अधिकारी और कुछ मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंस चुके हैं. हनी ट्रैप के जरिए गोपनीय जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही कुछ अधिकारियों को ब्लैकमेल किया गया है और वह आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने के बारे में सोच रहे हैं. सरकार इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. इसीलिए मैंने आज विधानसभा में यह मुद्दा उठाया.”

नाना पटोले ने चेतावनी दी कि यदि हनी ट्रैप कांड के दौरान गोपनीय और संवेदनशील जानकारी लीक हुई तो यह राज्य के लिए हानिकारक होगा.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने यह मामला कई बार विधानसभा में उठाया है, लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया. Wednesday को भी हमने यह मुद्दा सदन में उठाया था, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को तत्काल जवाब देने का निर्देश दिया था, लेकिन सरकार अध्यक्ष की बात तक नहीं सुन रही है.

नाना पटोले ने कहा, “यह सरकार अब ‘हनी ट्रैप वाली सरकार’ के नाम से जानी जा रही है. पूरी की पूरी प्रणाली ही संदेह के घेरे में है. हम सरकार से बार-बार जवाब मांग रहे हैं लेकिन, उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.”

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास एक पेन ड्राइव में इस पूरे प्रकरण से जुड़े तथ्य मौजूद हैं. हम किसी का निजी चरित्र हनन नहीं करना चाहते, इसलिए अब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया. लेकिन, अगर सरकार चुप रही और कोई कार्रवाई नहीं की, तो विपक्ष इसे जनता के सामने लाने को मजबूर होगा.”

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से State government को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देने की अपील की.

एकेएस/जीकेटी

The post महाराष्ट्र : नाना पटोले बोले, हनी ट्रैप कांड को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं, देना चाहिए जवाब first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now