Next Story
Newszop

चीन ने रूस में हुए सर्कस महोत्सव में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल

Send Push

बीजिंग, 21 जुलाई . रूस की राजधानी मॉस्को में ‘आइडल-2025’ अंतर्राष्ट्रीय सर्कस कला महोत्सव के नतीजे घोषित किए गए. इस प्रतियोगिता में चीन की दो टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता.

चाइनीज एक्रोबेटिक ट्रूप के ‘पुरुषों की टीम ड्राइविंग कौशल’ को जजों ने गोल्ड आइडल अवॉर्ड से नवाजा. वहीं, चीन के हुनान प्रांत के सर्कस आर्ट्स थिएटर ने ब्रॉन्ज आइडल अवॉर्ड अपने नाम किया.

मॉस्को सर्कस के निदेशक झापाश्नी ने चीनी टीमों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि चीन से आए कार्यक्रम बहुत रचनात्मक थे और कलाकारों ने कमाल का प्रदर्शन किया.

उन्होंने यह भी बताया कि चीन हर साल इस महोत्सव में बेहतरीन कलाकारों को भेजता है, जिससे रूस और बाकी देशों के साथ सर्कस कला के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस और चीन सर्कस के क्षेत्र में आगे भी मिलकर काम करते रहेंगे.

‘आइडल’ अंतर्राष्ट्रीय सर्कस कला महोत्सव पहली बार 2013 में शुरू हुआ था और यह दुनिया के सबसे बड़े सर्कस आयोजनों में से एक है. इस साल का महोत्सव 17 से 20 जुलाई तक मॉस्को में हुआ, जिसमें रूस, चीन, अमेरिका, हंगरी, चिली, इथियोपिया और उत्तर कोरिया जैसे 15 देशों के लगभग 200 कलाकारों ने हिस्सा लिया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post चीन ने रूस में हुए सर्कस महोत्सव में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now