New Delhi, 6 अगस्त . महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने संसद के मानसून सत्र के अवसर पर दिल्ली दौरे के दौरान Wednesday को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को शॉल, पुष्पगुच्छ और भगवान शिवशंकर की एक छवि भेंट की.
शिंदे ने बताया कि यह भेंट खास तौर पर उस ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के सम्मान में थी, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकियों का सफाया किया गया था.
शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “आज मुझे प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित शिष्टाचार भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर मैंने उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा भगवान शिवशंकर की एक तस्वीर भी भेंट की.”
उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक के दौरान केंद्र और State government ों से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही, उन्होंने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के साथ पुरानी यादें भी ताजा कीं.
डिप्टी सीएम शिंदे ने बताया कि शिवसेना और भाजपा का गठबंधन, जो एनडीए के गठन से पहले बना था, इस साल 25 वर्ष पूरे कर चुका है. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दीर्घकालिक राजनीतिक साझेदारी की पुरानी यादों को साझा किया.
मुलाकात के दौरान शिंदे के साथ उनके बेटे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, पत्नी लता शिंदे और पुत्रवधू वृषाली श्रीकांत शिंदे भी उपस्थित थीं.
शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस मुलाकात को बेहद प्रेरणादायक बताया और कहा कि इस तरह की चर्चाएं नीति निर्धारण और दोनों सरकारों के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में सहायक होती हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी
The post एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, परिवार संग भेंट कर ‘ऑपरेशन महादेव’ पर की चर्चा appeared first on indias news.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे