Ahmedabad, 9 नवंबर . Gujarat आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने Sunday को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश किया. गांधीनगर के अडालज के पास आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए हैं.
जानकारी सामने आई कि ये संदिग्ध आतंकवादी हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए Gujarat आए थे और देश के कई हिस्सों में हमले की योजना बना रहे थे. हालांकि, एटीएस को पहले ही उनकी गतिविधियों की भनक लग गई थी और इसके बाद वे लगातार रडार पर थे. पुख्ता जानकारी के आधार पर एटीएस ने जाल बिछाया और तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आतंकवादी दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं. फिलहाल, एटीएस यह जांच कर रही है कि वे देश में किन-किन जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे.
कुछ महीने पहले Gujarat में अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए थे. ये सभी फेक करेंसी का धंधा चलाने और आतंकवादी संगठन की विचारधारा फैलाने में शामिल थे. एटीएस के अनुसार, ये सभी लंबे समय से आतंकवादी समूह से जुड़े हुए थे. वे social media प्लेटफॉर्म पर अल-कायदा के संपर्क में आए थे.
संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई थी.
Gujarat एटीएस के डीआईजी ने एक बयान में कहा था, “हमें यह पता चला कि मोहम्मद फाइक Pakistanी शख्स के संपर्क में था और India में जिहादी गतिविधियों को फैलाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था.” इसके बाद ये चारों एटीएस के रडार पर आए थे.
–
डीसीएच/
You may also like

AUS vs IND: टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले से छोड़ी छाप, वॉशिंगटन सुंदर को ड्रेसिंग रूम में मिला खास अवॉर्ड

क्या है 'प्रोजेक्ट फायरवॉल', जो अमेरिका में दे रहा भारतीय स्टूडेंट-वर्कर्स को सिरदर्दी? यहां समझें

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों की मदद करने वाले 2 एसपीओ बर्खास्त, सोपोर में बड़ा तलाशी अभियान

मजेदार जोक्स: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?

मौलाना ने महिलाओं को दी नसीहत, बोले- मोबाइल ने घरों से बरकत और सुकून छीन लिया




