भुवनेश्वर, 7 नवंबर . गुड्स एंड सर्विस टैक्स खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) भुवनेश्वर जोनल यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली है. Wednesday को Mumbai में कई स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने Mumbai निवासी निलेश योगेश जगीवाला को गिरफ्तार किया है.
जगीवाला पर 325 करोड़ रुपए से अधिक के GST घोटाले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है. साथ ही, 105 से अधिक फर्जी कंपनियों का जाल बुनकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की जालसाजी करने का आरोप है.
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इस नेटवर्क ने जाली पहचान दस्तावेजों के जरिए कई फर्मों का पंजीकरण कराया और फर्जी निदेशकों को नियुक्त किया. यह पूरा नेटवर्क वर्चुअल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से संचालित होता था. जांच में यह भी पाया गया कि जगीवाला और उसके सहयोगियों ने निष्क्रिय कंपनियों को खरीदकर उनमें सक्रिय GSTआईएन का उपयोग किया. इसके बाद दूरस्थ रूप से डीआईआर-12 फाइलिंग के माध्यम से वास्तविक निदेशकों को हटाकर फर्जी निदेशकों की नियुक्ति की जाती थी.
नेटवर्क के ऑपरेटरों के नियंत्रण में रखे गए सिम कार्ड्स के माध्यम से GST पोर्टल का संचालन किया जाता था, जिनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर फर्जी चालान जारी करने, दिखावटी बैंकिंग लेनदेन करने और बाद में नकद निकासी तथा कमीशन भुगतान के माध्यम से अंतिम लाभार्थियों को छिपाने के लिए किया जाता था.
Mumbai और पुणे में की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. इसमें विभिन्न कंपनियों की नकली मुहर, कई मोबाइल फोन और GST पंजीकरण से जुड़े सिम कार्ड, डिजिटल रिकॉर्ड, बैंक खातों के विवरण, लेनदेन का रिकॉर्ड और डिजिटल संचार से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं.
इससे पहले, 17 अक्टूबर को पुणे, Maharashtra से एक महिला को गिरफ्तार किया था, जो प्रारंभिक जांच में निलेश योगेश जगीवाला की करीबी सहयोगी और नेटवर्क की संचालन समन्वयक पाई गई थी. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
–
पीएसके
You may also like

साहित्य से मिलती है आर्थिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक चेतना : रामनाथ कोविंद

40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन 19 नवम्बर को

झारखंड के स्थापना दिवस पर समाज और जनकल्याण से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित करेगा चेंबर

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन

झामुमो की बांटो और राज करो की नीति हुई फेल : सुदेश




