पटना, 12 अप्रैल . बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को पूर्णिया जिले के कस्बा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक घोषणा की.
मांझी ने एनडीए गठबंधन के अंदर ‘हम’ के लिए 35 से 40 सीटों पर दावा किया और पार्टी के पहले आधिकारिक उम्मीदवार राजेंद्र यादव को पूर्णिया जिले के कस्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया.
कलानंद हाई स्कूल में 10,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘हम’ प्रमुख काफी भावुक और उत्साहित नजर आए. मांझी ने कहा, “इस बार कम से कम 20 हम विधायक विधानसभा में पहुंचें, ताकि जनता की आवाज बुलंद हो. हमें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 से 40 सीटों की जरूरत है.”
एनडीए की सीट बंटवारे की औपचारिक चर्चा पूरी होने से पहले ही राजेंद्र यादव को कस्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भीड़ में उत्साह भर गया. मांझी ने यादव के 2020 से लगातार जमीनी स्तर पर काम करने को जल्द घोषणा का कारण बताया, जहां वोटों के बंटवारे ने उन्हें जीत से रोक दिया था. ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी मंच से इस घोषणा का समर्थन किया, जिससे यादव के समर्थकों में नारे लगने लगे और जश्न मनाया जाने लगा.
सुमन ने कहा, “एनडीए में हमारी 40 सीटों की मांग है. इतने बड़े समर्थन से यह संकेत मिलता है कि हमारी पार्टी बिहार में जमीनी स्तर पर समर्थन हासिल कर रही है.”
मांझी ने मीडिया को याद दिलाया कि राजेंद्र यादव ने 2020 में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर कस्बा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिससे यह सीट पार्टी के लिए मजबूत गढ़ बन गई.
इस घोषणा को ‘हम’ द्वारा सीटों पर बातचीत पूरी होने से पहले एनडीए गठबंधन में अपनी प्रासंगिकता और सौदेबाजी की ताकत को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
मांझी ने स्पष्ट संदेश दिया कि इस बार ‘हम’ सीट आवंटन में सक्रिया भूमिका निभाएगी.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
आकाश आनंद के माफी मांगते ही चंद घंटों में मायावती ने बसपा में वापस लिया, कहा- कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा
जाने किस प्रकार आंखों की जलन दूर करता है गुलकंद, अभी पढ़े
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ㆁ
2025 Hero Passion Plus Launched with OBD-2B Compliance at ₹81,651: What's New and What Stays the Same
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। ㆁ