Mumbai , 28 सितंबर . सिंगर/रैपर बादशाह का लेटेस्ट गाना ‘कोकैना’ रिलीज हो गया है. यह एक नया पार्टी सॉन्ग है जो दर्शकों को यूट्यूब पर काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में नताशा भारद्वाज ने बादशाह के साथ पहली बार काम किया है.
बादशाह ने को दिए एक विशेष बयान में नताशा की जमकर तारीफ की. बादशाह ने बताया कि नताशा ने ‘कोकैना’ गाने में जान डाल दी और उनमें एक स्टार की छाप है.
से बात करते हुए बादशाह ने कहा, “नताशा ने ‘कोकैना’ में कमाल कर दिया. पहले दिन से ही मुझे पता था कि वह अलग हैं- जबरदस्त ऊर्जा, अद्भुत समर्पण. उन्होंने अपने हर स्टेप, हर इमोशन में अपनी जान डाल दी और सेट पर जो माहौल उन्होंने बनाया वह बेमिसाल था. किसी कलाकार में इस तरह की भूख दुर्लभ है और यह पर्दे पर साफ दिखाई दी. उनमें एक स्टार की छाप है और मैं उन्हें और भी आगे बढ़ते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं.”
वहीं Actress नताशा भारद्वाज ने बादशाह के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, “बादशाह के साथ काम करना बेहद खुशी की बात थी. वह बेहद मेहनती हैं और बहुत बारीकी से काम करते हैं. संगीत को लेकर उनकी जानकारी बहुत जबरदस्त है. वह एक सज्जन व्यक्ति हैं. जब आप किसी क्लब में जाते हैं, तो आपको बस बादशाह का संगीत लूप में सुनाई देता है और लोग बस उठकर पूरे दिल से नाच उठते हैं. उनका संगीत लोगों को सचमुच कुछ महसूस कराता है और मुझे लगता है कि यह बहुत खूबसूरत है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे उनकी इतनी शानदार रचना का हिस्सा बनने का मौका मिला. यह ट्रैक मैंने बार-बार सुना है और इसे सुनते हुए गाने को बंद करने का मन नहीं करता. मैं चाहती हूं कि लोग इसे सुनें, अपना प्यार दिखाएं और इसे सचमुच महसूस भी करें.”
‘कोकैना’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इसे आप संगीत के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी सुन सकते हैं. इस गाने को बादशाह और सिमरन कौर धडली ने मिलकर गाया है. गाने का संगीत हितेन ने तैयार किया है.
–
जेपी/एएस
You may also like
मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश नाकाम, दो खूंखार शूटर धराए!
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बस पलटने से 18 तीर्थयात्री घायल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का 105 वर्ष की आयु में निधन
ईरानी कप : रेस्ट ऑफ इंडिया सिर्फ 214 रन पर ऑलआउट, विदर्भ के पास शानदार बढ़त
Ladakh : लेह में खुले कक्षा 8वीं तक के स्कूल, अब हालात सुधरने की उम्मीद