सीकर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). विश्वविख्यात बाबा खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं को करीब 43 घंटे तक दर्शन नहीं मिल पाएंगे. मंदिर प्रशासन के अनुसार, आज रात 10 बजे से मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन 8 सितंबर की शाम 5 बजे से ही शुरू होंगे.
क्यों रहेंगे मंदिर के पट बंदश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्रग्रहण है और 8 सितंबर को बाबा श्याम का वार्षिक तिलक महोत्सव आयोजित होगा. परंपरा के अनुसार इस दौरान मंदिर को बंद रखा जाएगा. इस अवधि में केवल धार्मिक अनुष्ठान और परंपरागत क्रियाएं ही संपन्न होंगी.
आस्था का केंद्रबाबा खाटूश्यामजी का यह दरबार देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां हर माह अमावस्या के बाद और विशेष पर्व-त्योहारों पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. विशेष अवसरों पर बाबा का तिलक एवं श्रृंगार किया जाता है. परंपरा के तहत तिलक से पूर्व मंदिर को बंद रखा जाता है ताकि अनुष्ठान निर्विघ्न पूरे हो सकें.
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना दर्शन के तय समय को ध्यान में रखते हुए बनाएं और 8 सितंबर शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर पहुंचे.
You may also like
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
'विकसित भारत' का निर्माण प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों के कंधों पर होगा : धर्मेंद्र प्रधान
सुप्रीम कोर्ट ने मुल्लापेरियार बांध को बंद करने की याचिका पर केंद्र, तमिलनाडु को नोटिस जारी किया
असम राइफल्स को 'पूर्वोत्तर का मित्र' माना जाता है: अरुणाचल के राज्यपाल
इंजीनियर्स के लिए मारा-मारा फिरेगा अमेरिका? भारत-चीन के छात्रों ने बजा दी खतरे की घंटी