New Delhi, 3 सितंबर . यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पुरस्कार (स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार ईएसआरआई यूजर कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन दिल्ली के एरोसिटी स्थित होटल पुलमैन में किया गया.
इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण की ओर से यह सम्मान प्राधिकरण के ओएसडी (आईएएस) शैलेंद्र कुमार भाटिया ने प्राप्त किया. यह सम्मान प्राधिकरण द्वारा स्मार्ट गवर्नेंस, भूमि प्रबंधन और नागरिक केंद्रित सेवाओं में जीआईएस तकनीक के अभिनव उपयोग के लिए दिया गया. इस समारोह में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में योजनाबद्ध शहरी एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है. इसके लिए प्राधिकरण आधुनिक बुनियादी ढांचा, पारदर्शी प्रशासन और नागरिकों को केंद्र में रखकर सेवाओं की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है. इस उपलब्धि के केंद्र में है यमुना प्राधिकरण वनमैप जियोपोर्टल, जिसे ईएसआरआई टेक्नोलॉजी स्टैक द्वारा संचालित किया जा रहा है. यह एक एंटरप्राइज समाधान है जो केंद्रीकृत डेटा प्रबंधन और उन्नत निर्णय-समर्थन उपकरण प्रदान करता है.
इसके माध्यम से अवैध अतिक्रमण की पहचान के लिए परिवर्तन विश्लेषण (चेंज एनालिसिस) और फील्ड वर्क से पहले वर्चुअल सर्वे (प्री सर्वे मैपिंग) जैसे कई अभिनव कार्य किए जा रहे हैं.
यमुना प्राधिकरण में जीआईएस के प्रमुख उपयोग क्षेत्र में भूमि प्रबंधन- आवंटित, उपलब्ध और अधिग्रहित भूखंडों का डिजिटल रिकॉर्ड. शहरी नियोजन- मास्टर प्लान, जोनिंग, सड़कों और सुविधाओं के लिए सहायता. अतिक्रमण पहचान-भूमि के अवैध कब्जे और दुरुपयोग की निगरानी. प्री-सर्वे मैपिंग- फील्ड वर्क से पहले वर्चुअल सर्वेक्षण नागरिक सेवाएं- मानचित्र, भूखंड विवरण और विकास योजनाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल. निर्णय सहयोग- नीतियों और परियोजनाओं के अनुमोदन हेतु डैशबोर्ड और एनालिटिक्स. अंतर-विभागीय एकीकरण- योजना, राजस्व, अभियंत्रण और प्रवर्तन विभागों के लिए साझा मंच करना आता है.
यमुना प्राधिकरण वनमैप जियोपोर्टल एक केंद्रीकृत जीआईएस प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है, जो सटीक भूमि प्रबंधन, स्मार्ट योजना, सक्रिय अतिक्रमण निगरानी और पारदर्शी नागरिक सेवाओं को सुनिश्चित करता है. यह उपलब्धि प्राधिकरण की सतत विकास और कुशल प्रशासन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
क्या वो घर अब भी चीखता है? 2008 की वो खौफनाक रात जब एक बेटी ने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला!
दिल्ली: पुलिस आयुक्त ने कांस्टेबल करतार सिंह को बिना बारी के दिया प्रमोशन
ओडिशा विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम माझी
दिल्ली: नशे में थार चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
महिला वनडे विश्व कप : 17 साल की कराबो मेसो को दक्षिण अफ्रीकी टीम में मिली जगह