बीजिंग, 4 मई . चीन में युवा दिवस करीब आने के समय चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पश्चिमी चीन के शिनच्यांग के अथुशी शहर के हालाचुन कस्बे के श्येयीथ प्राइमरी स्कूल के स्वयंसेवक अध्यापकों को एक जवाबी पत्र भेजा और देश के व्यापक युवाओं को त्योहार की बधाई दी और आशा व्यक्त की.
शी चिनफिंग ने कहा कि आप लोग पार्टी की अपील के मुताबिक, पश्चिम के सुदूर सीमांत क्षेत्र में पढ़ाते हैं और स्थानीय शिक्षा कार्य विकास, जातियों की एकता व प्रगति बढ़ाने तथा सीमांत क्षेत्र की समृद्धि व मजबूती के लिए सकारात्मक भूमिका निभाते हैं. इसके साथ आप लोगों को खुद अवसर मिले और विकास भी हुआ.
शी ने बल दिया कि इधर कुछ साल अधिकाधिक युवा पश्चिम चीन के गांवों में जाकर स्वयंसेवा करते हैं और निस्वार्थ योगदान देते हैं, जो नए युग में चीनी युवाओं की उच्च भावनाओं और जवाबदेही दर्शाता है. उम्मीद है कि व्यापक युवा आदर्श व विश्वास मजबूत कर राष्ट्र और जनता के लिए जरूरी इलाकों में जाकर चीनी आधुनिकीकरण में योगदान देंगे.
श्येयीथ प्राइमरी स्कूल सीमा से सिर्फ 47 किलोमीटर दूर है. हाल ही में इस स्कूल के स्वयंसेवक अध्यापकों ने राष्ट्रपति शी को पत्र लिखकर अपने कार्य की स्थिति और अनुभव की रिपोर्ट की और पश्चिम में जड़ जमाकर सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
बॉलीवुड की 9 हसीनाएं जिन्होंने नहीं की अब तक शादी.. बिन शादी के ही काफ़ी खुश हैं ये हसीनाएं। 〥
बेगूसराय में बच्चे के गले पर चाकू रख महिला से 2.4 लाख की लूट, पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया
पढ़ाई के लिए विदेश गई, लेकिन मॉल में लगाना पड़ा पोंछा, टॉयलेट भी किया साफ, फिर बॉलीवुड में एंट्री के बाद मचाया कोहराम 〥
कश्मीर में फिर कुछ हो जाएगा... पाक राजनयिक ने पार की हदें, पहलगाम जैसा हमला दोहराने की 'धमकी'
लालू और गांधी परिवार के जातीय राजनीति का अंत! BJP नेता का बड़ा खुलासा, समझा दिया सियासी गणित