हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कैंसर से जूझ रहे एक शख्स की मौत हो गई. परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. अर्थी पर शव को रखा गया. आखिरी स्नान कराते समय मृतक जिंदा हो गया और बोलने लगा. उसे जिंदा देख सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने तक उसकी फिर से मौत हो गई और डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
यह मामला रुड़की के झबरेड़ा कस्बे का है. दीपक कुमार (58) पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. सोमवार सुबह दीपक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन इससे पहले कि उन्हें अस्पताल ले जाते, उनकी मौत हो गई. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने दीपक के अंतिम दर्शन के लिए रिश्तेदारों को बुला लिया.
दीपक के शव को श्मशान घाट ले जाने की तैयारी की जा रही थी. शव को आखिरी स्नान कराया जा रहा था कि तभी दीपक अर्थी से उठ खड़े हुए और वहां लोगों को ऐसा करते देख बोले कि तुमलोग यह सब क्या कर रहे हो. यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में दीपक को रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद परिजन शव लेकर फिर गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों ने दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया. यह अजीबोगरीब घटना झबरेड़ा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
You may also like
Health: प्लास्टिक या स्टील, कौनसी बोतलों को फ्रिज में रखना है सही, क्लिक कर जानें यहाँ
UPI : भारत में UPI पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव, 16 जून से लागू होंगी नई गाइडलाइंस
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ी, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट फिर से शुरू
राजस्थान का वो मंदिर जिसके खम्बें हर घंटे बदलते हैं रंग, वीडियो देख नहीं होगा यकीन