भारत के अज़ीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े उद्योगपति हैं और उनकी ‘विप्रो’ कंपनी सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है।
भारत के मुस्लिम उद्यमियों की सूची में दूसरे स्थान पर मेराज मनाल का नाम शामिल है।
मेराज मनाल ‘हिमालय’ जैसी हर्बल कंपनी के मालिक हैं।
रफीक मलिक भारत के तीसरे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। रफीक मलिक ‘मेट्रो’ जैसी बड़ी फुटवियर कंपनी के मालिक हैं।
यूसुफ अली भारत के चौथे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। यूसुफ अली कई देशों में प्रसिद्ध ‘लुलु मॉल’ के मालिक हैं। उनका व्यवसाय होटल और मॉल का है।
शहनाज हुसैन भारत की पांचवीं सबसे बड़ी मुस्लिम व्यवसायी हैं। शहनाज हुसैन स्किन केयर और ब्यूटी क्रीम का व्यवसाय करती हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘शहनाज हर्बल्स इंक’ है।
भारत के सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी की सूची में छठा स्थान यूसुफ ख्वाजा हमीद का है। यूसुफ हमीद प्रसिद्ध फार्मा कंपनी ‘सिप्ला’ के मालिक हैं।
भारत के आठवें सबसे बड़े मुस्लिम बिजनेसमैन की सूची में राशिद अहमद मिर्जा का नाम शामिल है। जूतों के व्यवसाय में राशिद अहमद मिर्जा की कंपनी का ब्रांड रेड टेप बहुत प्रसिद्ध है।
भारत के सातवें सबसे बड़े बिजनेसमैन का नाम शमून सुल्तान है। शमून सुल्तान का खादी के कपड़ों का व्यवसाय है।
You may also like
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ㆁ
Volkswagen Tiguan R-Line Launching in India on April 14: Features, Specs, and Everything You Need to Know
5 प्रभावी मिल्क क्रीम टिप्स जो आपको 5 मिनट में गोरा और ग्लोइंग स्किन देंगे
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ㆁ
अमरोहा में बेटे के इस्लाम अपनाने और निकाह से माता-पिता का दुखद हालात