गुजरात के राजकोट शहर के सिविल अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल आई और डॉक्टर से कहा, ‘इस सांप ने कल रात मुझे काटा’ है. यह सुनकर डॉक्टर भी चौंक गए.
दुर्गाबेन चौहान नाम की इस महिला का कहना है कि घर में जब वह रात को सो रही थी तभी उसके बिस्तर में सांप घुस गया. जब वह सुबह उठी तो उसे घटना के बारे में पता चला. चूंकि वह इस बात से पूरी तरह बेखबर थी कि सांप ने उसे डसा है या नहीं, इसलिए उसने नमक खाया.
महिला को नमक का टेस्ट नमकीन की जगह मीठा लगा. फिर महिला ने मिर्च खाई तो उसे मिर्च का स्वाद तीखे की जगह जगह मीठा लगा. अपने स्वाद में इस बदलाव को देख महिला घबरा गई. उसे लगा कि सांप ने काट लिया है. इसके बाद महिला ने 108 नंबर पर फोन कॉल किया.
डॉक्टर भी हैरान रह गए
108 एंबुलेंस आते ही महिला को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल जाने से पहले महिला ने सांप को एक बैग में पैक किया और अस्पताल साथ ले गई. अस्पताल पहुंचकर उसने बैग खोलकर सांप को डॉक्टर को दिखाया और कहा, ‘इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो.’
महिला द्वारा लाए गए मरे हुए सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. तुरंत ही उन्होंने महिला का इलाज शरू कर दिया. फिलहाल, महिला पूरी तरह स्वस्थ है.
You may also like
भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB के मुखिया ने ठानी जिद्द
IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records: चंडीगढ़ के स्टेडियम पर इन खिलाड़ियों का है शानदार रिकॉर्ड
शरीर के इस खास हिस्से पर तिल का निशान होना क्या संकेत देता है? हजारों में एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर मौजूद यह तिल कैसे बदल सकता है उनका जीवन ∘∘
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
अमेरिकी टैरिफ से अरब देशों के गैर-तेल निर्यात को खतरा : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी