काली मिर्च की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है काली मिर्च ये किस्म दुनिया भर में ब्लैक गोल्ड के नाम से भी काफी महशूहर है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है और कैसे खेती होती है।
काली मिर्च की ये खास किस्म की करें खेतीकाली मिर्च की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा मानी जाती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सालभर खूब होती है आज हम आपको काली मिर्च की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो करीब 60 साल तक ताबड़तोड़ उत्पादन देती है। इसकी खेती में लागत और मेहनत दोनों ही कम लगती है। ये किस्म कम बारिश वाले इलाकों में भी अच्छी तरह से उगती है और ये किस्म बेहतरीन गुणवत्ता की है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती की ये काली मिर्च की एक नई बेहतरीन किस्म है तो चलिए इसकी इसकी खेती के बारे में जानते है।

अगर आप काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में रोपाई करनी चाहिए। इसके पौधे के सही विकास के लिए 24 से 30 डिग्री तापमान होना ज़रूरी होता है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।
कितनी होगी कमाईअगर आप काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है ये बाजार में करीब 800 से 1000 रूपए प्रति किलो तक बिकती है। एक एकड़ में इसकी खेती करने से लाखों करोड़ों रूपए की कमाई होती है ये किस्म औसत से चार गुना ज़्यादा पैदावार देती है। काली मिर्च की ये किस्म किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है।
You may also like
सतना में खाली प्लाॅट पर मिली युवक की खून से लथपथ लाश
रोजाना 1.5GB डेटा वाले देखें जियो के तीन बेहतरीन रिचार्ज प्लान, कीमत 300 रुपये से भी कम
ट्रंप ने अमेरिका के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनपीआर और पीबीएस की संघीय निधि पर रोक लगाई
वरिष्ठ नागरिक अतीत से जुड़ने की कड़ी और भविष्य के मार्गदर्शक होते हैं : राष्ट्रपति
How to apply for caste certificate online: जातिगत जनगणना को मंजूरी, ऑनलाइन बनवाएं आसानी से अपना जाति प्रमाण पत्र