प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गेहूं के खेत में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में प्रेमी इरफान और डॉ. नफीस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौत का राज भी खोल दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम-प्रसंग में महिला की मौत हुई है. जिसके बाद प्रेमी और डॉक्टर ने शव छिपाने के लिए गेहूं के खेत में फेंककर फरार हो गए, मृतक महिला 4 महीने की प्रेग्नेंट थी और शादीशुदा थी लेकिन उसका पति विदेश नौकरी करता था, घर पर वह ससुर के साथ रहती थी.
दरअसल, मृतक महिला शहनाज बानो की शादी अंतू के जगदीश गांव के रहने वाले मकबूल अहमद से हुई थी. मकबूल नौकरी के सिलसिले सऊदी में रहता है. इसी दौरान कई सालों से उसका इरफान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इरफान का ननिहाल अंतू में था. ननिहाल आने जाने के दौरान वह शहनाज बानो के संपर्क में आ गया. वहीं मृतक शहनाज बानो अपने प्रेमी के साथ 2 अप्रैल को रात अपने घर से फरार हो गई थी. जिसके बाद मृतका के ससुर ने थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. लालगंज थाना के गौतमपुर वार्ड में महिला का शव गेहूं के खेत में मिला था.
प्रेमी से 4 माह की गर्भवती थी मृतक महिला, गर्भपात के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग से हुई मौत
एसपी ने बताया कि मृतक महिला को 4 माह का गर्भ था. वह अपने प्रेमी इरफान के साथ गर्भ का गर्भपात करवाने लालगंज के निजी संजीवनी अस्पताल पहुंची, जहां गर्भपात के दौरान महिला शहनाज बानो को अधिक ब्लीडिंग हुई. जिसके चलते उसकी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं प्रेमी इरफान और डॉक्टर नफीस अहमद ने शव को छुपाने के नियत से बाइक से शव ले जाकर रात में गेहूं के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है. प्रेमी ने अपनी करतूत छिपाने के लिए लाश को ही छिपाकर सभी को गुमराह करने के फिराक में थी.
निजी अस्पताल संजीवनी नर्सिंग होम पर भी हुआ एक्शन अस्पताल सील
वहीं घटना का खुलासा होने के बाद एसडीएम लालगंज और डिप्टी सीएमओ राजेश कुमार ने अस्पताल पर एक्शन लेते हुए सील कर दिया है. संजीवनी नर्सिंग होम और कल्पना अल्ट्रासाउंड पर कार्रवाई हुई है. कल्पना अल्ट्रासाउंड का संचालन करने वाले डाक्टर हसनैन के विरुद्ध भी लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं निजी अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर यह आरोप कि उन्होंने महिला का गर्भपात बिना किसी आदेश के किया, जो कि यह गैरकानूनी है. वहीं प्रेमी इरफान और डॉक्टर नफीस पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 6 अप्रैल 2025: सूरज के कहर से धधकते जंगल और तपते पहाड़, दूसरे सप्ताह में बारिश के आसार
मुरादाबाद में युवती ने आसिफ पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने की कार्रवाई
06 अप्रैल को बन रहा है सर्वपितृ मोक्ष योग बनने से बदलेगी इन राशियो की किस्मत
भक्ति, भव्यता और सुरक्षा के साथ सांगानेर में निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा, भाजपा नेताओं ने किया पोस्टर लॉन्च
बिहार में 'गिरगिट' की लड़ाई, निशाने पर आए लालू यादव, जानिए कैसे पॉलिटिक्स ने मारी 'पलटी'