Next Story
Newszop

हे ईश्वर! बहू ने सास की लात-मुक्के से की पिटाई, बाप-भाई से भी कुटवाया, Video देखकर बुजुर्गों का सूखा हलक..

Send Push

भोपाल। एमपी के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा है। इसके बाद उसने अपने पिता और भाइयों को बुलाकर अपने पति को भी पिटवाया। पिता और भाई ने मिलकर महिला के पति को खूब पीटा। यह पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने मामलें में केस दर्ज किया और जांच कर रही है।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में निवासी विशाल बत्रा और उनकी मां सरला बत्रा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। बेटे विशाल का कहना है पत्नी नीलिमा मेरी मां सरला को वृद्धाश्रम भेजना चाहती है। इस बात को लेकर वह मां और बेटे के साथ मारपीट करती है। वहीं विशाल की मां सरला बत्रा ने बताया कि 1 अप्रैल को नीलिमा मुझे वृद्धाश्रम भेजने की जिद पर अड़ गई थी। बेटे के ना मानने पर उसने मां और बेटे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मार-पिटाई के लिए उसने पिता और भाई दोनों को बुला लिया।

 

एमपी के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा है, इसके बाद उसने अपने पिता और भाइयों को बुलाकर अपने पति को भी पिटवाया, पिता और भाई ने मिलकर महिला के पति को खूब पीटा; यह पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने…

— InKhabar (@Inkhabar)

 

भाई और पिता ने की हाथापाई

जब बहू झगड़ा कर रही थी, तभी बहू के पिता और भाई घर में आ गए। दोनों ने मिलकर बेटे विशाल के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां को भी बहू ने खूब पीटा। इसके बाद मारपीट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग बीच-बचाव करने आए। जिसके बाद पड़ोसियों ने मारपीट रुकवाई। मां सरला बत्रा ने बताया कि यह सब कई दिनों से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर गुंडों को बुलाया था। गुंडों से मां-बेटे को पिटवाया।

गुंडों ने दी जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जिसके डर से वे घर में नहीं जा पा रही हैं। वह घर के बाहर रहने को मजबूर है। मां सरला का आरोप है कि बहू के पिता ने धमकी दी है कि वह दोनों मां-बेटे को मरवा देगा। उन्होंने यह बात पुलिस थाने में पुलिस के सामने कही थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। विशाल ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके मायके वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। साथ ही मारपीट भी करते हैं।

पुलिस ने मामले में दर्ज किया केस

पति विशाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी मां को वृद्धाश्रम भेजने के लिए दबाव बना रही है। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसे जान से मरवा देगी। साथ ही उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी है। विशाल का यह भी आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस उनके मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। वहीं CSP लश्कर रोबिन जैन का कहना है कि सास की शिकायत पर बहू के खिलाफ इंदरगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फरियादी पक्ष ने जो वीडियो सबूत के तौर पर दिए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Loving Newspoint? Download the app now