कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. अभी हाल ही में यूपी के बांदा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सांप ने एक किसान को काट लिया था, बदले में किसान ने भी सांप को काट लिया. इतना ही नहीं, सांप को काट कर दांत से ही कच्चा चबाने लगा. जब ये ख़बर घरवालों को पता चली तो आनन-फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, किसान ख़तरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, 55 साल के मातबदल यादव किसान है. वो अपने गांव स्योहट गांव में खेती करते हैं. वह अपने घर में चारपाई पर आराम से लेटे हुए थे, तभी एक सांप ने उनके हाथ में काट लिया. जिससे मातबल यादव को बहुत तेज़ गुस्सा आया. सांप से नाराज़ होकर उन्होंने सांप को हाथ से पकड़ा और काटकर खा गए. जब ये मामला घरवालों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाई.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस ख़बर को शेयर भी कर रहे हैं. देखा जाए तो सांप बहुत ही ख़तरनाक होता है. कोई भी इंसान सांप के बिल्कुल नज़दीक नहीं जाना चाहता है, ऐसे में मातलब यादव ने गज़ब का कारनामा कर दिखाया है.
You may also like
खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत: सितारों, संगीत और खेल के रंग में रंगा जयपुर
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस मनाया
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने` सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
इंदिरा नगर में एयर कंडिशनर का पाइप चोरी कर ले गए चोर,दो दिन बाद लिखा गया मुकदमा
ढाबा बना युद्धभूमि! बिजनौर में खाना खा रहे 3 भाइयों पर कर्मचारियों का हमला, 1 की हत्या, फौजी भी घायल