किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार
उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
एसआई भर्ती रद्द होने पर Jully ने कहा-भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है
बिहार चुनाव : अलीनगर में राजद की वापसी या नए विकल्प की तलाश?
संभल हिंसा : न्यायिक आयोग ने सीएम योगी को सौंपी गोपनीय रिपोर्ट, सपा ने उठाए सवाल
'किशोर कुमार को राखी बांध दो'… संजीव कुमार के मजाक से शुरू हुई लीना चंदावरकर की अनोखी मोहब्बत
Pakistani Rapist Gang In United Kingdom: ब्रिटेन में 85 जगह पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग सक्रिय!, ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने रिपोर्ट जारी कर किया दावा