लोगों के हर दिन किसी न किसी कारण से चालान कट ही जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के बारे में उन्हें अच्छे से जानकारी नहीं होती है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने अपने कई सारे खास नियम सड़कों पर चलने वाली वाहनों के लिए बनाया है। इन नियमों को अगर आप नजरअंदाज करेंगे तो आपका 10,000 तक का जुर्माना लग सकता है।
कई बार तो ऐसा होता है कि लोग केवल अपने 100 200 रुपए बचाने के चक्कर में बड़े-बड़े चालान कटवा लेते हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । तो अगर आप खुद को इतने बड़े चालान से बचाना चाहते हैं तो नियमों का पालन सही रूप से करें। कुछ ऐसे कागज हमेशा आपके पास मौजूद होने चाहिए, जिसकी मदद से खुद को आसानी से चालान होने से बचा लें। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल यानी PUC सर्टिफिकेट होना जरुरीगाड़ी चलाने वालों के पास यह कागज होना सबसे आवश्यक है। सरकार द्वारा एक नियम में यह नियम भी लागू किया गया है। जिसके तहत वाहन चालकों के पास PUC यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
वैसे तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस सर्टिफिकेट की चेकिंग काफी कम की जाती है, जिसकी वजह से लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। साथ ही जब यह कागज एक्सपायर हो जाता है उसके बाद भी लोग इसे रिन्यू नहीं करवाते हैं। इन्हीं सब बातों को सरकार ने ध्यान में रखते हुए इस पर नियम बनाया है। जिसके अनुसार इस सर्टिफिकेट के न होने पर तकरीबन 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
जुर्माना के अलावा हो सकती है जेलआपको बता दें कि सरकार द्वारा जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा का भी निर्णय लिया है। यदि आपके पास यह सर्टिफिकेट मौजूद नहीं हुआ तो मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 190 (2) के तहत आपका चालान काटा जाएगा। आपसे 10,000 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। इस नियम के तहत दोषी पाए जाने के बाद आपको 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है। तो हमेशा अपने पास यह पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल का कागज रखें और अपने आप को इतने बड़े जुर्माने से बचाएं।
You may also like
भारत-पाक में सीजफायर की घोषणा, उधमपुर और पठानकोट के लोगों ने कहा, ' अब शांति है'
इन 6 राशियों के पलट जायेंगे भाग्य के सितारे, खुलेगी किस्मत बनेंगे मालामाल
बस रात को सोने से पहले कर लें ये आसान उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा गजब का असर ˠ
कब से दोबारा शुरू होगा IPL 2025, BCCI जल्द ले सकता है बड़ा फैसला
टीम इंडिया के नए कोच के रूप में आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर की नियुक्ति