सीहोर। मध्य प्रदेश में सीहोर के पास केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बेदाखेड़ी के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे।
उनका काफिला जैसे ही ग्राम बेदाखेड़ी के पास पहुंचा, तभी काफिले में शामिल पुलिस की फॉलो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल के रूप में हुई है। इन सभी को सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है।
शनिवार को रायसेन में भी एक सड़क हादसा हुआ। यहां खंडेरा माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को एक कार ने टक्कर मार दी। हादस में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
You may also like
इस साल मॉनसून कब आएगा? बारिश का सच उड़ेगा होश!
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित ⁃⁃
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ⁃⁃
हर महीने 9,999 की SIP से 9 साल में कितना कमाएं? गणित उड़ा देगा होश!
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग ⁃⁃