Naseeb Apna Apna: फिल्मों में कई बार ऐसे किरदार आते हैं जो दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं। लोग उन्हें ताउम्र याद रखते हैं। आज हम आपको 1986 में आई ऐसी ही एक फिल्म नसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया था। फिल्म में ऋषि कपूर, फलक नाज और राधिका सरतकुमार ने अहम किरदार निभाया था।
इस फिल्म में चंदू का किरदार काफी फेमस हुआ था जिसे राधिका ने निभाया था। इस किरदार के बाद वह टेड़ी चोटी वाली चंदू के नाम से फेमस हो गई थीं। लेकिन फिल्म में दिखने वाली एक्ट्रेस आज बहुत अगल नजर आती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें।
स्टाइलिश है Naseeb Apna Apna की चंदूनसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) फिल्म में चंदू का किरदार निभाने वाली राधिका शरद कुमार पहले बहुत सिंपल नजर आती थीं। लेकिन आज वह पूरी तरह से बदल गई है। आपको बता दें कि राधिका शरद कुमार साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
वे कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर हैरान हो जाते हैं कि ये वही टेड़ी चोटी वाली चंदू है। एक्ट्रेस किसी स्टाइलिश मॉडल से कम नहीं लगती हैं।
Naseeb Apna Apna से पहले इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें कि नसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) की चंदू ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की और तेलुगु, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में वह लाल बादशाह, जींस, आज का अर्जुन, रंगा, मारी, सिंघम 3 और जेल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को जो मुकाम साउथ सिनेमा से मिला वो हिंदी सिनेमा नहीं दे पाया।
लेकिन हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा फेमस उनका नसीब अपना अपना में चंदू का किरदार रहा। जिसे लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म और टीवी करने के बाद एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से राजनीति में भी एक्टिव हैं और अब ऐसी नजर आती हैं।
तीन शादी रचा चुकी है एक्ट्रेसनसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) में चंदू का किरदार निभाकर फेमस हुई राधिका की लव लाइफ की बात करें तो दो बार उनका दिल टूट चुका है। एक्ट्रेस ने 1985 में एक्टर प्रोड्यूसर प्रताप पोथेन के साथ शादी की थी। ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। जिसके बाद एक्ट्रेस ने ब्रिटिश रिचर्ड हार्डी से दूसरी शादी की और देश छोड़कर जाने को भी तैयार हो गई थी।
हालांकि, ये रिश्ता भी नहीं चल सका। रिचर्ड से उन्हें बेटी रायने हुई जो इंडियन क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन की पत्नी है। अभिमन्यु आईपीएल में विराट कोहली की टीम से खेल चुके हैं। वहीं अब राधिका ने तीसरी शादी एक्टर-पॉलिटिशियन आर सरतकुमार से रचाई है जिससे उनके दो बच्चे हैं।
You may also like
Salary Update 2025: Major Shift in Central Government Pay Structure Likely, DA Merger Under Consideration
भाेपाल में तेज़ रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
Weather update: राजस्थान के 6 जिलों में आज लू का अलर्ट, तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, लोगों को सता रही धूप
धोनी और शिवम के रंग ने पंत की पारी को किया बेरंग
बाल धोने के बाद बालों में लगाएं इस सफेद चीज का पानी, गंजे सिर पर भी उग आएंगे नए बाल, कमर तक हो जाएंगे लंबे!