मध्य प्रदेश के इंदौर से खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में बॉयफ्रेंड से विवाद के बाद एक प्रेमिका ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. प्रेमिका खरगोन की रहने वाली बताई जा रही है. गनीमत रही कि नीचे लगे तारों में उलझ जाने के कारण उसकी जान बच गई. हालांकि हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पुलिस के अनुसार, युवती बुधवार देर रात अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची थी. वहां, दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. युवती का आरोप है कि आवेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. और लंबे समय से उसे धोखा दे रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई. युवती का कहना है कि जब उसने आपत्ति जताई तो आवेश ने उसका मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की.
तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
इसके बाद गुस्से में युवती तीसरी मंजिल पर गई और वहां से कूद पड़ी. वीडियो में आवेश और उसके परिवार के लोग घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड करते दिखे. इसमें वो युवती को अपशब्द भी कह रहे थे. युवती के नीचे गिरने के बाद घबराए आवेश और उसका परिवार उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर उन्होंने घटना को दबाने की कोशिश की. इस बीच आरोप है कि आवेश ने युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य सबूत डिलीट कर दिए. थोड़ी देर बाद आरोपी परिवार अस्पताल से युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आवेश से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी. पिछले चार सालों से दोनों का रिश्ता चल रहा था. इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन वादे के मुताबिक शादी नहीं की. युवती ने पहले भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके चलते आवेश जेल जा चुका है. पीड़िता का आरोप है कि बाद में आवेश ने समझौते की पेशकश की और कहा कि जेल से निकलने के बाद शादी कर लेगा, लेकिन उसने दूसरी युवती से शादी कर ली. इतना ही नहीं, युवती ने बताया कि 15 अगस्त को आरोपी ने उसे नशा देकर जबरन दुष्कर्म भी किया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. सबूतों और वीडियो की जांच के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल युवती की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है.
You may also like
जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर पीएम की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए: PM Modi
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमालˈˈ वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
मेक इन इंडिया बूस्टर : इजमोमाइक्रो ने नेक्स्ट-जेन सेमीकंडक्टर तकनीक की विकसित, शेयरों में उछाल
2025 का बड़ा मुकाबला! Infinix Zero 40 vs Zero Ultra, जानें कौन है आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन?
Rajasthan: शादी के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, भाई ने रिश्तेदार से लिया ऐसा बदला की नहीं रहा अब मुंह दिखाने के....