Next Story
Newszop

उर्फी जावेद से भी दो कदम आगे निकला लड़का, मिर्ची से बनी ड्रेस पहन मटकाने लगा कमर ⁃⁃

Send Push

जब भी अतरंगी और उटपटांग फैशन की बात आती है तो सबसे पहला नाम दिमाग में उर्फी जावेद का आता है। वह कपड़ों को लेकर ऐसे ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं जिसे देखकर लोगों का दिमाग घूम जाता है। उन्हें लोग बहुत ट्रोल भी करते हैं, लेकिन फिर भी वह अजीबोगरीब कपड़े पहनना बंद नहीं करती हैं। और यही चीज उन्हें सोशल मीडिया पर पॉपुलर कर देती हैं। यह सब देख कई युवा ऊर्फी को कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक लड़के से मिलाने जा रहे हैं जो उर्फी से भी दो कदम आगे निकल गया।

बदन पर मिर्ची लगाकर लड़कियों जैसा नाचा लड़का image

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मिर्ची बॉय बड़ा वायरल हो रहा है। हम इसे मिर्ची बॉय इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसने मिर्ची से बनी ड्रेस पहनी है। इसकी पूरी की पूरी ड्रेस लाल रंग की तीखी मिर्ची से बनी है। इस ड्रेस को पहनकर ये लड़का ‘परदेसी’ गाने पर डांस भी करता है। लड़के का यह अतरंगी अंदाज देख लोग उसे उर्फी जावेद का भाई मिर्ची जावेद कहकर पुकार रहे हैं। कुछ ने तो ये भी कहा कि ये उर्फी के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर बनेगा। दोनों साथ मिलकर ऐसी बकवास ड्रेसेस पहन सकते हैं। ड्रेस को लेकर उनकी कोई लड़ाई भी नहीं होगी।

image image

कुछ लोगों ने मजे लेते हुए ये भी कहा कि लड़के को मिर्ची की ड्रेस पहनने के बाद शरीर में पता नहीं कहां कहां जलन हो रही होगी। फिर एक शख्स कहने लगा कि इस शख्स को गलती से भी तोता नहीं पालना चाहिए। वरना तोते ने गलत जगह की मिर्ची खा ली तो लेने के देने पड़ सकते हैं। कुछ लोगों ने ये भी सवाल किए कि ऐसे लड़कों के वीडियो उनके मां बाप नहीं देखते क्या? और यदि देखते हैं तो इन्हें अभी तक घर में क्यों रखा हुआ है।

Loving Newspoint? Download the app now