बसंत पंचमी के दिन एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमे एक लड़का डांस करते समय स्टेज पर ही आर्केस्ट्रा डांसर का मांग भर कर शादी कर लेता है और सुबह होते ही डांसर को छोड़कर भाग जाता है।
वायरल वीडियो के बाद वायरल आर्केस्ट्रा डांसर की मां बोली- ‘यह 6 महीने पहले घर से भाग गई थी। इसका पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता मैने 10 हजार रुपया खर्च करके इसका स्कूल में नाम लिखवाया,लेकिन नहीं पढ़ी।’
डांसर की मां का कहना है, ‘वो अपना नाम भी गलत बता रही है। शुरू से कहती थी कि तुम लोग मेरी डिमांड पूरी नहीं कर पाओगी। वो महंगे सामान का शौक रखती है। 6 महीने पहले ही वो सारे रिश्ते-नाते तोड़कर चली गई थी। कई दिनों से उसे फोन कर रही हूं, लेकिन संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।’
मां ने बताया, ‘पहले भी घर से कई बार भाग चुकी है। समझाने के बाद लौट आती थी। इस बार तो उसने हद पार कर दी है।’
लेकिन अब वह अपने रिश्तेदारों में ही नहीं पूरे समाज में हम लोग का नाक कटवा दी। अब उससे हमे कुछ
लेना-देना नहीं है,जो मन करे ओ करे।
आरती की मां का दो शादी है। आरती के एक पिता इस दुनिया में नहीं है। घर आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सौतले पिता लिट्टी-समोसे का दुकान चलाते है। उसी पैसा से परिवार चलता है। लेकिन पिछले 7 दिन से घर में चूल्हा भी नहीं जल पा रहा और न ही चैन से जी पा रहे है। वायरल वीडियो के बाद परिजन परेशान है।
You may also like
'केसरी: चैप्टर 2' में बेटी अनन्या पांडे की एक्टिंग से गदगद चंकी पांडे, बोले- मुझे आप पर गर्व है
बहराइच: प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीड़ित की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम की संघर्ष और स्टीफी का दिल तोड़ने वाला सच
Trump Softens Stance on Ukraine, Says Zelensky Not Responsible for War
सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग जारी