Kolkata Crime News: कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोगों ने मंगलवार को सुबह दो महिलाओं को एक नीले-सफेद टैक्सी से उतरते देखा. उनके पास बैंगनी रंग का ट्रॉली सूटकेस था, जिसे वे नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन भारी होने के कारण वे इसे हिला भी नहीं पा रही थीं.
यह देखकर वहां एक्सरसाइज करने आए लोगों को शक हुआ तो मौके पर पहुंचे और महिलाओं सूटकेस बारे में सवाल पूछे, लेकिन महिलाओं ने जवाब देने से इनकार कर दिया. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन सूटकेस खोला, तो अंदर उन्हें खून से लथपथ एक महिला का शव मिला.
वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी.’
शव की हुई पहचान पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा.’ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उनकी मां आरती घोष के रूप में हुई, जबकि सूटकेस में बंद शव उनकी चाची सुमिता घोष का था.
लोगों ने पुलिस का किया विरोध उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
You may also like
Kaddu Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए कद्दू के बीज का सेवन, वरना जल्द पड़ जाएंगे बीमार ⁃⁃
इस जूस का रोजाना करें सेवन, फिर शरीर में कभी नहीं होगी खून की कमी, स्किन भी जल्दी होगा ग्लो ⁃⁃
शादी करने से पहले पार्टनर से जरूर कर लें ये 5 बातें, मैरिड लाइफ होगी खुशहाल ⁃⁃
Brain Boosting Foods: अपने बच्चों का दिमाग तेज करने करने रोजाना खिलाएं ये चीजें, फिर पढ़ते ही सब कुछ रहेगा याद ⁃⁃
जीवन में सफल इंसान बनने के लिए जल्द अपनाएं ये गुण, फिर लाइफ में हमेशा रहेगी खुशहाली ⁃⁃