Bollywood: बॉलीवुड में सितारों का अफेयर होना आम बात है। कई बार ये अफेयर बीच में ही टूट जाते हैं तो कई बार शादी तक पहुंच जाते हैं। तो कई कुछ सालों तक साथ निभाने के बाद भी अलग हो जाते हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि यहां रिश्ते बहुत जल्दी बनते हैं, उतनी जल्दी बिगड़ भी जाते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक में से एक है। इन हसीनाओं ने अपने पार्टनर से तलाक के बाद करोड़ो की एलिमनी की मांग की।
1.सुजैन खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान का। ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी, लेकिन साल 2014 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। एक्टर ने तलाक के के एवज में सुजैन को 380 करोड़ रुपये दिए थे, जिसे पाकर वो मालामाल हो गईं। इसे इंडस्ट्री का सबसे महंगा तलाक कहा जाता है। हालांकि अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चके हैं और अपने लव वन को डेट कर रहे हैं।
2.अमृता सिंहइस लिस्ट में दूसरा नाम आता है अपने दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की सुपरहिट एक्ट्रेस अमृता सिंह का। बता दें कि अमृता ने सैफ अली खान से साल 1991 में शादी रचाई थी। उनका ये रिश्ता 13 साल चला और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अमृता को तलाक के एवज में 5 करोड़ रुपये दिए थे। इसके अलावा अपने बच्चों के बड़ा होने तक हर महीने 1 लाख रुपये दिए और घर दिया। अब सैफ करीना कपूर से शादी रचा चुके हैं और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
3.रीना दत्ताबॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने रीना दत्ता से लव मैरिज की थी। दोनों का रिश्ता शुरुआता में काफी अच्छा चला, लेकिन शादी के 16 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया। दोनों ने छोटी उम्र में ही शादी कर ली थी, जी हां आमिर जब 21 साल के थे तो रीना सिर्फ 19 साल की थी। दोनों ने धर्म के चलते चुपके से शादी की थी। लेकिन साल 2002 में उनका तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान ने रीना को गुजारे के लिए 50 करोड़ रुपये दिए थे।
You may also like
19 अप्रैल के दिन राज योग बनने से इन राशियो के जीवन मे बन रहा है शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इन राशियों को मिल सकता है लाभ
Horoscope Today, April 19, 2025: Zodiac-Wise Predictions for Career, Finance, Health and Travel
अंतरिक्ष की छाती पर कामयाबी के हस्ताक्षर... आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था अपना पहला सैटेलाइट 'आर्यभट्ट'
हैदराबाद में पार्किंग में सोती बच्ची की दर्दनाक मौत