Next Story
Newszop

स्पोर्टी अंदाज में लौटी Aprilia SR 125, Hero Xoom 125 से टक्कर

Send Push

जिन लोगों को स्कूटर चलाने का शौक है और वो अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. Aprilia ने भारतीय बाजार में अपनी 2025 SR 125 को लॉन्च कर दिया है. ये SR 175 के लॉन्च के बाद आया है, जिसे ब्रांड के लाइनअप में ऊपर रखा गया है. SR 125 में भी अपडेटेड 125 सीसी इंजन और इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के साथ, इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

2025 Aprilia SR 125 हाई-परफॉर्मेंस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड

2025 Aprilia SR 125 ब्रांड के हाई-परफॉर्मेंस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये 124.45 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड थ्री-वाल्व इंजन है. ये इंजन 7,400 आरपीएम पर 10 एचपी की पावर और 6,200 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ड्राई सेंट्रीफ्यूगल क्लच और कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन लगा है. इन मैकेनिक्स की मदद से ये स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है.

2025 Aprilia SR 125 डिजाइन

2025 Aprilia SR 125 का डिजाइन लगभग पुराने मॉडल जैसा ही है. इसमें कार्बन-फिनिश्ड डिटेलिंग भी है. इसके अलावा, ये स्कूटर मैट और ग्लॉसी फिनिश वाले नए पेंट स्कीम ऑप्शन में भी आता है. इनमें ग्लॉसी रेड के साथ मैट ब्लैक, प्रिज्मैटिक डार्क और टेक व्हाइट मिलता है. इन सबके साथ 14-इंच के अलॉय व्हील्स भी इसमें मिलते हैं.

2025 Aprilia SR 125 फीचर्स

स्कूटर में अब इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 5.5-इंच का TFT डिस्प्ले और हेडलाइट व टर्न सिग्नल दोनों के लिए फुल LED लाइटिंग दी गई है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में 220 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक, ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर और रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं, जिन्हें हाइड्रोलिक CBS मैकेनिज्म से कंट्रोल किया जाता है. सस्पेंशन का काम टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एक स्टैंडर्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा किया जाता है. इस स्कूटर में आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं. काला और लाल, सफ़ेद और लाल, काला और सिल्वर. इस स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 125 और Hero Xoom 125 से है.

Loving Newspoint? Download the app now