जयपुर. राजस्थान में लगातार कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले करने के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान के खैरथल इलाके में कुत्तों ने 7 साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। कुत्ते 7 साल की मासूम के सिर और पैर को भी खा गए।
जिसने भी मासूम का शव देखा तो वह भी डर गया कि किस कदर कुत्तों ने मासूम को नोंचा है।
बुजुर्ग ने बच्चों को जाने से किया था मना और…
पूरा मामला खैरथल इलाके के किरवारी गांव का है। यहां गांव की ही रहने वाली 4 से 5 लड़कियां खेत में बेर खाने के लिए गई हुई थी। इनमें 7 साल की इकराना भी शामिल थी। लड़कियों को बुजुर्ग ने कहा था कि बेर खाने के बाद कुएं की तरफ रहना। इधर-उधर मत जाना। लेकिन यह बात कहकर बुजुर्ग वहां से चले गए। और सभी बच्चियां पैदल-पैदल खेत से गांव की तरफ आने लगी।
मासूम को नोंच-नोंच कर खा गए खूंखार कुत्ते
बच्चियों को आता देख वहां 5 से 6 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बाकी बच्चियां तो वहां से भागने में सफल रही लेकिन इकराना वहां से भाग नहीं पाई और कुत्तों ने उसे घेर लिया और इसके बाद उसके शरीर पर 5 से 6 जगह से नोंचने लगे। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे बलराम और कृष्णा वहां पहुंचे और कुत्तों को मारकर भगाया।
पहले भी डॉग बाइट के कई मामले सामने आ चुके
फिर आसपास के लोग बच्ची को ट्रैक्टर में अस्पताल की तरफ लेकर गए जहां भी कुत्ते लगातार उस ट्रैक्टर का पीछा करते रहे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी डॉग बाइट के कई मामले सामने आ चुके हैं।
कुत्तों ने मासूम के बाल तक उखाड़ दिए
सेटेलाइट हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीतीश ने बताया कि जिस समय बच्ची को अस्पताल लाया गया उस वक्त वह अस्पताल में थे। एक बार बच्ची को देखकर वह भी परेशान हो गए क्योंकि बच्ची के शरीर पर 40 से 50 घाव हो चुके थे। कम से कम आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला किया होगा। यहां तक कि कुत्तों ने मासूम के बाल तक उखाड़ दिए थे। जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
You may also like
This iPhone 16 Pro Costs as Much as a Tata Punch—Here's Why It's Worth ₹9 Lakh
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम मंदिर हादसे पर दुख जताया, मुआवजा घोषित किया
मणिपुर में ब्राउन शुगर के 331 पैकेटों के साथ दो गिरफ्तार
पाक नागरिकों के बनाद अब राजस्थान से बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा बाहर, आज हो रही हाईलेवल मीटिंग
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से 3 महिलाओं समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत