युवती के आरोपों पर महिला थाना चंबा में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने चुराह से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस विधायक के घर पहुंची, पर वह पर नहीं मिले। उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। पुलिस टावर लोकेशन भी खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामला पुराना है, इसलिए ठोस साक्ष्य जुटाना जरूरी है।
हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की कोशिश में जुटे हैं विधायक
सूत्र बताते हैं कि विधायक गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की कोशिश में जुटे हैं। पुलिस अब मामले में विधायक को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। गिरफ्तारी होगी या नहीं, यह जांच पर निर्भर करेगा। इसी बीच, शनिवार को पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया। कमेटी ने बयान लिया और वीडियोग्राफी की गई। युवती ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी सत्यता की जांच अब पुलिस कर रही है।
अदालत के आदेश पर पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया केस
युवती शुक्रवार को जब शिकायत देने महिला थाना पहुंची तो पुलिस बयान दर्ज कराने अदालत ले गई। बयान दर्ज होने के बाद जज ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने का आदेश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष को देनी होगी गिरफ्तारी की जानकारी
अगर विधायक की गिरफ्तारी हुई तो विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जानकारी देनी होगी। विधायक होने के नाते उन्हें सूचना देनी होती है। जानकारों के अनुसार ऐसे मामलों में विधानसभा सचिवालय को पूर्व सूचना देने की जरूरत नहीं होती है। अगर विधायक विस परिसर में हो तो ही अध्यक्ष से अनुमति जरूरी होती है, वहां से पुलिस सीधे गिरफ्तारी नहीं कर सकती है।
You may also like

आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल से शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को मिलेगा सम्मान

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा

मप्र के रीवा में बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल

भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल से की शिष्टाचार भेंट

रायपुर : कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस




