Weird News : मां बनना महिलाओं की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। एक-एक दिन करके वह 9 महीने बिताती हैं और फिर बच्चे को जन्म देती है लेकिन एक महिला को महज 4 घंटे पहले पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद वह मां बन गई। चौंकानी वाली घटना चीन से सामने आई है। इस कहानी में एक और ट्विस्ट है, जिससे डॉक्टरों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के हांग्जो में 36 वर्षीय महिला की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल गई थी, जहां उसे बताया गया कि वह आठ महीने से अधिक की गर्भवती है। वह इस बात को सोचकर हैरान थी कि डॉक्टरों ने उसे बताया था कि गर्भाशय सिंड्रोम के कारण मां ही नही बन सकती है।
हाई बीपी की समस्या से पता चली प्रेग्नेंसी जब डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की थी लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें यह कहकर अस्वीकार कर दिया था कि पहले वे अपना वजन कम करें। इसी बीच महिला का हाथ सुन्न पड़ने लगा तो वह डॉक्टर के पास गई.डॉक्टर ने हाई बीपी की समस्या बताई लेकिन यह सुनने के बाद कि उसे कई महीनों से मासिक धर्म नहीं आया है, अल्ट्रासाउंड जांच करने के लिए कहा।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख उड़े होश! अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि महिला तो गर्भवती है, वो भी आठ महीने की। विशेषज्ञों की मानें तो महिला की स्थिति गंभीर थी. ऐसे में ऑपरेशन किया गया, जिससे 2 किलोग्राम वजन का एक लड़का पैदा हुआ। महिला ने कहा कि मुझे गर्भवती होने का पता चलने से लेकर मेरे बच्चे के जन्म तक केवल चार घंटे का समय लगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर अधिक वजन वाली महिलाएं गर्भवस्था के बाद शरीर में आने वाले परिवर्तन को नहीं समझ पाती है यदि उनका वजन बहुत अधिक नहीं बढ़ता। जिन महिलाओं को यह नहीं पता कि वे गर्भवती हैं, वे जांच नहीं करातीं इससे मां और बच्चे दोनों को सुरक्षित रखना कठिन हो जाता है।
You may also like
25 अप्रैल की शाम इन 4 राशियों के जीवन लाएगी खुशियों की बहार, चमकेगा भाग्य
इन कारणों से लोग बनाते हैं नाजायज संबंध, जानिए क्या है इसकी मुख्य वजह ♩ ♩♩
पहलगाम आतंकी हमला: सीमा के पास 'राफेल' विमानों ने भरी उड़ान! पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'मिशन अटैक'?
Apple Encourages Users to Go Case-Free with iPhone 16, Thanks to Ceramic Shield Durability
ससुरालवालों के लिए सोने की चिड़िया बनी काजल राघवानी, दहेज के लिए ले ली जान, देखें अमीरों का दहेज का शानदार ट्रेलर