भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
कहा है कि राज्य में 22 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वहीं, कुछ जगह 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली आंधी के साथ गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए.
अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार तक पहुंचा
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास हिनू रोड स्थित मौसम केंद्र ने यह पूर्वानुमान जारी किया है. दैनिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दौसा और भुज से लौट रहा है.
अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैल है. इसका असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिलेगा.
उंटारी रोड में हुई सबसे ज्यादा 85.2 मिमी वर्षा
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में मानसून पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा. इस दौरान अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई है. सबसे ज्यादा 85.2 मिलीमीटर वर्षा पलामू प्रमंडल के उंटारी रोड में हुई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री लातेहार में रिकॉर्ड की गयी.
झारखंड में 20 फीसदी अधिक बरसा मानसून
मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग सामान्य वर्षा हुई. एक दिन में 7.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए. इस दौरान 7.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 2 फीसदी कम है. अगर पूरे राज्य की बात करें, तो राज्य में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है. राज्य में 935.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य माना जाता है, लेकिन इस बार 1119.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
You may also like
BSNL का धमाकेदार 20 रुपये वाला प्लान, 20 दिन की वैलिडिटी के साथ!
शराब पीकर पुलिस चौकी पहुंची महिला, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा… मचाया हंगामा, दारोगा से भी उलझी
DA Hike: 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की जेब में आएगा ज्यादा पैसा!
रात में सोने से पहले दूध के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय