आज हम जानेंगे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रहने वाली एक ऐसी बेटी के बारे में जिसकी कहानी सुनकर हर कोई उन्हें सलामी देगा।हम बात कर रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी मुख्तार माई(Mukhtar Mai Pakistan) के बारे में।
जानिए पूरा मामला साल 2002 की बात है। मुख़्तार का छोटा भाई जो कि सिर्फ 12 साल का था, उस पर आरोप लगा कि उसका कबीले की किसी महिला के साथ अवैध संबंध है। इस मामले में पंचायत बैठी और फैसला सुनाया गया कि जिस्मानी रिश्ते की सजा जिस्मानी ही होगी। अब लड़के ने किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया है तो उसकी बहन के साथ भी लोग संबंध बनाएंगे। इसके बाद मुख़्तार के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया। भीड़ इस तमाशे को देख रही थी। उसे नंगा करके घुमाया गया। इस्लाम के ठेकेदार अपनी ही बेटी की इज्जत के साथ खेलकर जश्न मना रहे थे।
खुले में घूम रहे बलात्कारी इस घटना के वक़्त लोगों ने सोचा कि सामूहिक बलात्कार के बाद मुख़्तार आत्महत्या कर लेगी लेकिन वो उठ खड़ी हुई। वो अदालत गई और 14 लोगों को आरोपी बनाया। इसमें वो लोग भी शामिल थे जो पंच बनकर सजा सुना रहे थे। पाकिस्तान के लोअर कोर्ट ने 14 में से 6 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई और 8 को रिहा कर दिया। 2005 में लाहौर हाईकोर्ट ने 6 में से 5 लोगों को बरी कर दिया और मुख्य आरोपी अब्दुल खालिक को उम्रकैद की सजा सुनाई। मुख़्तार ने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है, उसका कहना है क़ि आज नहीं तो कल उसे न्याय जरूर मिलेगा।
You may also like
ITC Share: आईटीसी कंपनी का बिग मूव; इस फ्रोजन पैकेजिंग फूड कंपनी का किया अधिग्रहण, मंडे को शेयर भरेगा उड़ान !
Trump Claims Victory: Vietnam Agrees to Zero Tariffs on U.S. Goods Amid Trade Tensions
बुरा समय हुआ समाप्त ,05 अप्रैल को बदलेगा इन राशियो का भाग्य
शारीरिक संबंधों की आवृत्ति और उम्र बढ़ने का चौंकाने वाला संबंध
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या है असली कारण?