Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी के साथ क्रिकेट फैंस इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका लगा है।
आपको बता दें, हाल ही में एक वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ी ने अचानक संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलानदरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान है। आपको बता दें, शापूर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। वह 10 साल से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जादरान ने तीन आईसीसी टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है। इसके अलावा 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में टीम की पहली जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ विजयी रन बनाए थे।
आयरलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने साल 2020 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए अपने रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था, लेकिन आखिरकार यह हर खिलाड़ी के लिए आता है।
22 साल की सेवा, त्याग और क्रिकेट के प्रति प्यार के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं बढ़कर है; यह मेरा जुनून, पहचान और उद्देश्य रहा है।”
You may also like
झज्जर : हमारा लक्ष्य हर घर तक पहुंचे भाजपा की विचारधारा : धनखड़
झज्जर :सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर जनता पर डाला आर्थिक बोझ : राजेंद्र जून
प्राइमरी मार्केट के लिए ठंडा रहेगा अगला सप्ताह, कोई नया आईपीओ नहीं, सिर्फ 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग
असम अभियोजन निदेशालय और बंगाईगांव पुलिस ने संगोष्ठी आयोजित की
विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में किए एक करोड़ के किये उदघाटन व शिलान्यास