जीएसटी (GST) ढांचे में किए गए बदलाव ने देश में कई चीजों को सस्ता बना दिया है. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. इसके साथ ही कई लोकप्रिय कारों की कीमत भी घट जाएगी, क्योंकि अब उन पर 28% की जगह 18% टैक्स लगेगा. छोटी कारें, जो भारत के पैसेंजर वाहन बाजार की रीढ़ रही हैं, पिछले कुछ समय से बिक्री में गिरावट और मार्केट छोटा होने की समस्या झेल रही थीं, लेकिन नए टैक्स नियमों से इनके लिए फिर से तेजी आने की उम्मीद है.
अभी गाड़ियों पर कितना है टैक्स?अभी के नियमों में छोटी पेट्रोल कारें, जिनका इंजन 1200cc से कम और लंबाई 4 मीटर से कम होती है, उन पर 28% जीएसटी और 1% सेस लगता है. छोटी डीजल कारें, जिनका इंजन 1500cc से कम और लंबाई 4 मीटर से कम होता है उन पर 28% जीएसटी और 3% सेस लगता है. यानी कुल 31% टैक्स लगता है. हालांकि इन गाड़ियों जीएसटी दर 28% है, लेकिन अलग-अलग सेस की वजह से कुल टैक्स बढ़ जाता है. वहीं ऐसी बड़ी SUVs जिनका इंजन 1500cc से ऊपर और लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है उनपर 28% जीएसटी और 22% सेस मिलाकर कुल 50% टैक्स लगता है.
गाड़ियों पर कम हुआ टैक्सनए जीएसटी नियम से सरकार ने कारों पर टैक्स सिस्टम आसान बना दिया है. नए जीएसटी नियमों के तहत ज्यादातर छोटी और मिड-साइज कारों को 18% टैक्स स्लैब में रखा गया है, वहीं लग्जरी और SUV कारों पर 40% टैक्स लगेगा. बढ़ोतरी के बावजूद लग्जरी कारों पर भी पहले से कम टैक्स लगेगा. अब 1200cc तक इंजन और 4 मीटर लंबाई से कम लंबी छोटी पेट्रोल कारों पर 18% GST लगेगा. इसके अलावा 1500cc तक इंजन और लंबाई 4 मीटर से कम लंबी छोटी डीजल कारों पर भी 18% टैक्स लगेगा. ऐसे कारों को जो इन कैटेगरी में नहीं आती हैं, उन गाड़ियों पर सिर्फ 40% GST लगेगा.
इन गाड़ियों पर 29% से 18% होगा टैक्स
कार मॉडल | वर्तमान शुरुआती कीमत (रुपए में) | टैक्स कटौती के बाद शुरुआती अनुमानित राहत (रुपए में) |
Alto K10 | 4.23 लाख | 42 हजार |
Maruti Suzuki Swift | 6.49 लाख | 60 हजार |
Maruti Suzuki Dzire | 6.84 लाख | 65-68 हजार |
Hyundai Grand i10 | 5.98 लाख | 47 हजार |
Maruti Suzuki S-Presso | 4.26 लाख | 43 हजार |
Tata Tiago | 5.65 लाख | 50 हजार |
Tata Nexon | 8.0 लाख | 80 हजार |
Maruti Suzuki Wagon | 5.79 लाख | 55 हजार |
Maruti FRONX | 7.58 लाख | 75 हजार |
Maruti Baleno | 6.74 लाख | 67 हजार |
नोट: टेबल में ली गई कारों की कीमत बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस है और कटौती के बाद कितनी राहत मिलेगी यह इस मॉडल के कीमत के अनुसार है. हालांकि, मॉडल की कीमत जितनी बढ़ती जाएगी, GST कटौती से उतनी ही राहत मिलेगी.
Hyundai Cretaभारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक क्रेटा पर अब 40% जीएसटी लगेगा. पहले इस पर 28% जीएसटी और 15% सेस मिलाकर 43% टैक्स लगता था. अब कीमत लगभग 3% तक घटने की संभावना है, जिससे ग्राहकों को थोड़ा फायदा होगा.
Mahindra Tharभारत में असली ऑफ-रोड एसयूवी मानी जाने वाली थार पर अभी 45-50% तक टैक्स लगता था, जो वेरिएंट पर निर्भर करता था, लेकिन अब नए जीएसटी नियमों के तहत इस पर सिर्फ 40% टैक्स लगेगा.
Mahindra Scorpioस्कॉर्पियो के ज्यादातर वेरिएंट्स पर अभी तक 50% टैक्स लगता था (28% जीएसटी + 22% सेस), लेकिन अब सेस हट जाने पर इस पर सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा.
Toyota Innova Crystaस्कॉर्पियो की तरह ही इनोवा क्रिस्टा पर भी पहले 28% जीएसटी और 22% सेस मिलाकर 50% टैक्स लगता था. अब इस लोकप्रिय कार पर केवल 40% टैक्स लगेगा.
सभी गाड़ियां हो जाएंगी सस्तीकुल मिलाकर सभी तरह की गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी. गाड़ियों पर कितनी राहत मिलेगी यह उसकी कीमत, मॉडल और सेगमेंट पर निर्भर करेगा. क्योंकि अगर कोई छाटी पेट्रोल कार है तो ज्यादा राहत मिलेगा, वहीं बड़ी SUV है तो प्रतिशत में राहत 5-10 फीसदी तक रहेगी. हालांकि, कीमत ज्यादा होने की कारण टैक्स कटौती का आंकड़ा भी बड़ा होगा, जिससे ज्यादा राहत मिलेगी.
You may also like
भारत को लेकर ट्रंप के बदले तेवर पर इसराइल में ऐसी बहस
मानसून में Fungal Infection क्यों होता है? जानें कारण और बचाव!
NEET PG 2025: काउंसलिंग शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार, आंसर-की जारी होने में देरी बन रही बड़ी वजह
Jawaharlal Nehru का पहला सरकारी आवास फिर से चर्चाओं में, 1100 करोड़ में हुआ सौदा, रहा हैं कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक