Google Pixel 10 Price in India: गूगल ने अपनी लेटेस्ट पिक्सल 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. न्यूयॉर्क में हुए Made by Google 2025 Event में कंपनी ने अपने ये नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इस सीरीज में कुल 4 स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं. सभी स्मार्टफोन्स कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन पावरफुल प्रोसेसर से लैस हैं.
Google Pixel 10 सीरीज के सभी चार नए डिवाइस में Tensor G5 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. यह फोन Android 16 पर बेस्ड हैं और Google के स्टॉक UI पर चलते हैं, जिसके साथ 7 साल तक OS अपडेट और सुरक्षा पैच का वादा किया गया है. नए Pixel 10 डिवाइस पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. डिवाइस का फ्रेम एल्यूमीनियम से बना है जिस पर फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट कोटिंग है.
Google Pixel 10 की खासियतGoogle Pixel 10 में 6.3-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और मैक्सिमम 3,000 निट्स ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड में 2,000 निट्स) मिलती है. Pixel 10 Pro की तरह इसमें भी समान साइज का OLED डिस्प्ले है, लेकिन Pixel 10 का रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz तक सीमित है, जबकि Pro मॉडल में 1Hz से 120Hz तक का रेंज मिलता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. प्राइमरी और टेलीफोटो दोनों सेंसर में OIS और EIS सपोर्ट मौजूद है. फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस दिया गया है.
बैटरी की क्षमता 4,970mAh है, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन का ऑप्शन है. इसकी मोटाई 8.6mm और वजन 204 ग्राम है. भारत में इसकी कीमत ₹79,999 से शुरू है.
Pixel 10 Pro में 6.3-इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 1280 x 2856 पिक्सल है. इसमें मैक्सिमम 3,300 निट्स ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड में 2,200 निट्स) मिलती है. Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL की तरह इसमें भी Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है. यह फोन Moonstone, Jade, Porcelain और Obsidian जैसे 4 कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसका वजन 207 ग्राम और मोटाई 8.6mm है.
कैमरे की बात करें तो Pixel 10 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम के साथ) मिलेगा. तीनों रियर कैमरे OIS और EIS सपोर्ट करते हैं. फ्रंट में 42MP का सेल्फी कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस और 103-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है. भारत में इसकी कीमत
₹99,999 से शुरू है.
Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 1344 x 2992 पिक्सल है. यह फोन Moonstone, Jade और Obsidian जैसे कलर में उपलब्ध है और इसका वजन 232 ग्राम है. इसमें 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 25W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो Pixel 10 Pro XL का कैमरा सेटअप Pixel 10 Pro जैसा ही है. इसमें 42MP का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. भारत में इसकी कीमत ₹1,19,999 से शुरू है.
Google Pixel 10 Pro FoldPixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के साथ नया Pixel 10 Pro Fold भी लॉन्च हुआ है. यह भारत में गूगल का दूसरा फोल्डेबल फोन होगा. Pixel 10 Pro Fold में Gemini Nano ऑन-डिवाइस AI दिया गया है. यह फोन 16GB वेरिएंट में और सिर्फ Moonstone कलर में उपलब्ध होगा. इसमें 7 साल के OS अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. फोन में 6.4-इंच Actua OLED कवर डिस्प्ले है, जो 20:9 एस्पेक्ट रेशियो, 60Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलता है.
अंदर की तरफ फोन में 8-इंच Super Actua Flex डिस्प्ले है, जिसमें 1Hz से 120Hz डायनमिक रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. फोन का वजन लगभग 258 ग्राम है. बैटरी 5,015mAh है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W Pixelsnap (Qi2) वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कैमरे की बात करें तो इसमें मैक्रो सपोर्ट के साथ 48MP का मेन कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 5x जूम के साथ 10.8MP का टेलीफोटो लेंस है.फ्रंट में डुअल 10MP कैमरे हैं. एक कवर स्क्रीन पर और एक मेन स्क्रीन पर है. Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत भारत में ₹1,72,999 रखी गई है. इसकी प्री-बुकिंग जल्द शुरू होगी.
You may also like
James Vince ने टी20 क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, फाफ डु प्लेसिस का कीर्तिमान किया ध्वस्त
ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, बहस के लिए मांगा वक्त
'क्या जवानों के बलिदान और पहलगाम पीड़ितों से बढ़कर है भारत-पाक मैच', आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
अजेय विवाद: सीएम योगी के जीवन पर बनी फिल्म खुद देखेगा बॉम्बे हाईकोर्ट, सोमवार फैसले की उम्मीद
जीओएम ने दो-स्लैब जीएसटी के प्रस्ताव को स्वीकारा, अंतिम निर्णय के लिए अगले महीने होगी परिषद की बैठक