Next Story
Newszop

सास को भगाकर कहां ले गया दामाद? 200 किलोमीटर दूर से मिला अपडेट

Send Push

Aligarh Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद संग भागी सास को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला के पति ने बताया- मेरी पत्नी पहले दामाद की बीमारी का बहाना बनाकर उसके घर पांच दिन तक रही. फिर दामाद उसे वापस छोड़ने आया. उसके अगले दिन दोनों भाग गए.

अलीगढ़ में रहने वाले जितेंद्र कुमार के घर पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. उनकी बीवी अपने ही होने वाले दामाद संग भाग गई है. दोनों को भागे हुए 7 दिन हो चुके हैं. पुलिस की टीमें उनकी हर कहीं तलाश करने में जुटी हुई है, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं लग सका है. पुलिस ने इस पर बताया- दूल्हा राहुल जहां नौकरी करता था, वहां की लोकेशन ट्रेस हुई थी, लेकिन पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो नही दामाद और न ही सास वहां थीं.

पुलिस ने बताया- अब दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं. इस कारण उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा. फिर भी सर्विलांस की टीम पूरी कोशिश में जुटी हुई है. दूल्हा राहुल पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी करता था. अंतिम बार जब उसकी अपने होने वाले ससुर से बात हुई तो लोकेशन रुद्रपुर की आई. जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां वो दोनों नहीं मिले. अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद वो कहीं और भाग चुके हैं. पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में कामयाबी मिलेगी.

उधर, दूसरी तरफ पत्नी के होने वाले दामाद संग भागने पर पति जितेंद्र सदमे में हैं. उनकी बेटी शिवानी की तबीयत भी खराब है. दोनों बाप-बेटी घर में कैद हैं. वो किसी से भी बात नहीं करना चाहते. मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वो घर से बाहर नहीं निकले.

जितेंद्र ने इससे पहले खुलासा किया था- भागने से पहले 5 दिन तक मेरी बीवी होने वाले दामाद के साथ उसके घर पर रही थी. हमें तब उसपर इसलिए शक नहीं हुआ क्योंकि सास का रिश्ता तो दामाद के साथ मां-बेटे जैसा होता है. लेकिन हम नहीं जानते थे कि उनके बीच क्या खिचड़ी पक रही है? पांच दिन बाद बीवी घर लौट आई थी. राहुल खुद उसे छोड़ने आया था. लेकिन इसके अगले ही दिन दोनों भाग गए. इन दोनों ने पहले से ही भागने का प्लान बनाया हुआ था, जिसकी भनक हमें नहीं लगी.

क्या है पूरा मामला?

मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है. घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के राहुल संग तय की गई थी. शादी के कार्ड तक बंट गए थे. लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. जब ये बात दुल्हन के परिवार को पता चली तो वो सदमे में आ गए. दुल्हन के पिता ने अपनी पत्नी और दूल्हा, दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. क्योंकि पत्नी घर में रखे 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर भागी है.

बीवी के कांड पर यकीन नहीं

पति जितेंद्र ने कहा- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. मैंने उसके लिए दहेज का सामान जोड़कर रखा था. 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश भी घर पर रखा था, ताकि बेटी को विदाई के वक्त दे सकूं. लेकिन घर आया तो मेरी बीवी ने ऐसा कांड कर दिया, जिसका मुझ अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now