लखनऊ: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
आरोप है कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर एक महिला का चार साल तक शोषण किया.
कार्रवाई में जुटी है
पीड़िता ने पुलिस को राकेश राठौड़ के खिलाफ सबूत भी दिए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. मामले की जानकारी सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया, ‘सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है.
एक महिला ने आरोप लगाया है कि सांसद ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर चार साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. , पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि सांसद राकेश राठौड़ ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
राजनीतिक साजिश बताया है
वहीं, कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है. उनका कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने 15 जनवरी को थाने पहुंचकर सांसद राकेश राठौड़ के खिलाफ शिकायत दी थी. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 2020 में उसकी मुलाकात राकेश राठौड़ से हुई थी। इसके बाद शादी करने और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर चार साल तक उसका शोषण किया गया।
You may also like
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग ध्यान दें! क्या आप फलों को मिलाकर जूस बना रहे हैं? इन संयोजनों से दूर रहें
भारतीय जनता पार्टी के जन्म लेने और 'गांधीवादी समाजवाद अपनाने' की कहानी
बुलंदशहर में पति के दोस्तों द्वारा पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला
मुरादाबाद में युवती ने आसिफ पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने की कार्रवाई
06 अप्रैल को बन रहा है सर्वपितृ मोक्ष योग बनने से बदलेगी इन राशियो की किस्मत