लंदन में तुर्की दूतावास के सामने एक व्यक्ति द्वारा मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान जलाने की कोशिश के दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दूतावास के बाहर खड़ा शख्स कुरान में आग लगा रहा है। तभी अचानक एक अन्य व्यक्ति उस पर हमला कर देता है।
घटना की पूरी जानकारीयह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। लंदन के नाइट्सब्रिज में स्थित तुर्की दूतावास के बाहर यह घटना घटी। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि हमले का शिकार हुआ व्यक्ति हाथ में जलती हुई किताब लिए खड़ा था और उसे लहरा रहा था। आसपास खड़े लोग उसे देख रहे थे, तभी अचानक एक शख्स ने उसे जमीन पर गिरा दिया और फिर चाकू निकालकर हमला कर दिया।
हमलावर गिरफ्तार, पीड़ित अस्पताल में भर्तीहमले में घायल शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की है कि उसके हाथ में चोटें आई हैं, लेकिन चाकू से गहरे घाव नहीं हुए हैं। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह हमला रुटलैंड गार्डेन क्षेत्र में दोपहर करीब 2 बजे हुआ।
कुरान जलाने वाला शख्स तुर्की मूल का ही निकलामीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुरान जलाने वाला व्यक्ति भी तुर्की मूल का ही बताया जा रहा है। उसने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उसने सलवान मोमिका की याद में इस प्रदर्शन को करने की बात कही थी।
बता दें कि स्वीडन में सलवान मोमिका की हत्या कर दी गई थी और उसका वीडियो भी सामने आया था। हाल ही में स्वीडिश-डेनिश नेता रासमस पालुडन ने भी कुरान जलाने को लेकर प्रदर्शन किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया था।
You may also like
Travel Tips: अभी घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है मसूरी, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर
अगर आप है डायबिटीज से परेशान तो अपनाए ये उपाय. देखते ही देखते खत्म हो जाएगी सारी तकलीफें ☉
जहीर ने अपने बेटे का नाम वजीर खान का सिर काटने वाले सिख योद्धा फतेह सिंह पर रखा?
अब हर 50 किलोमीटर पर... लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की एक बड़ी 'खामी' को दुरुस्त करने जा रही योगी सरकार
ब्रेकफास्ट के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना वजन हो जाएगा ऑउट ऑफ कंट्रोल ☉