Himachali Khabar
सिरसा के चौपटा में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी के साथ ही चौपटा में कैंडल मार्च निकाला गया। सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर सभी पवित्र आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई। इसके बाद भट्टू रोड से कैंडल मार्च निकलते हुए चौधरी देवीलाल चौक में पहुंचे। यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान रधुबीर सिंह जागड़ा, माखोसरानी के सरपंच सुभाष कासनियां, राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के छात्र आदित्य सिंह, अंशु यादव, आदित्य प्रताप, सुजीत यादव , रौनक राय , उमाकांत मिश्रा, प्रिंस यादव, अनुराग राय,अमन दीक्षित, आकाश पटेल, राजकुमार यादव , मंटू सिंह,देवेंद्र पाल,रोहित मधेशिया,उदित पांडे, प्रीतम पांडे, शिवम राय, गोपाल झा, तुषार शर्मा ने कहा कि देश में आतंकवाद बार-बार फन उठा रहा है। पहलगाम में आतंकियों ने खूनी खेल खेला, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए सरकार को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो सके। जिला प्रधान काशीराम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार होना चाहिए और देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम पर सभी राजनीतिक दलों को बजाय राजनीति करने के एक मंच पर आकर सरकार का सहयोग करते हुए समर्थन देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि पूरे देश की जनता आपके साथ है, इसलिए बिना किसी देरी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
You may also like
गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए बनी 5 सदस्यीय समिति
छत्तीसगढ़ के पहाड़ों पर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर की अनोखी कहानी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की व्यक्तिगत जीवन की कहानी
बाबिल खान ने पिता इरफान खान की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई
राजस्थान में युवक की निर्मम हत्या: पुलिस ने इंटरनेट सेवा बंद की