भारतीय इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी लाइनेटिक ग्रीन ने मार्केट में नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस इस्कूटर का नाम काइनेटिक DX रखा गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि स्कूटर पर 3 साल या 30 हजार किमी तक वारंटी मिल रहा है. इसे 1 लाख किमी या 9 साल तक बढ़ाया जा सकता है. स्कूटर 2 वेरिएंट DX और DX+ में उपलब्ध है. काइनेटिक DX का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, TVS iQube, Honda Activa e, Ather Rizta, Ola S1 Pro और Vida VX2 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ होगा.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें ये ₹1.12 लाख से शुरू होकर ₹1.18 लाख एक्स शोरूम तक जाती है. ये स्कूटर ब्लैक, ब्लू, सिल्वर, व्हाइट और रेड जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से शुरू हो गई है. इच्छुक खरीदार इसे सिर्फ 1 हजार रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं. स्कूटर की बुकिंग अक्तूबर में शुरू होगी, लेकिन कंपनी ने कहा कि स्कूटर की सिर्फ 40, 000 यूनिट की बनाई जाएंगी.
पहली बार 1984 में लॉन्च हुआ था स्कूटरमजेदार बात ये है कि DX ब्रांड का ऐसी दूसरी आईकॉनिक नेमप्लेट है, जिसे वापस मार्केट में लाया गया है. इससे पहले कंपनी ने लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया था. कंपनी ने पहला काइनेटिक DX स्कूटर को 1984 में लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री 2007 तक हो रही थी. इस स्कूटर को जापान की होंडा मोटर कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत लॉन्च किया गया था. ये स्कूटर होंडा NH सीरीज स्कूटरों पर बेस्ड था, जिसमें 98 cc का 2 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता था. हालांकि, नया मॉडल पूरी तरह इलेक्ट्रिक है.
स्कूटर की रेंज और स्पीडइलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kW हब-माउंटेड BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर में 2.6kWh LFP की बैटरी मिलती है. जो 116 किमी की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह स्कूटर तीन राइड मोड्स रेंज, पावर और टर्बो के साथ आता है. पार्किंग असिस्ट के लिए एक रिवर्स मोड भी है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्सफीचर्स की बात करें तो काइनेटिक DX में क्रूज कंट्रोल, 8.8-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला बिल्ट-इन स्पीकर, कीलेस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और अन्य कई सुविधाएं हैं. स्कूटर में एक अनोखा ईजी चार्ज सिस्टम भी है, जो एक्स्ट्रा सुविधा के लिए चार्जर को स्कूटर की बॉडी में ही एडजस्ट कर देता है.
You may also like
केंद्र सरकार ने ली अन्नदाताओं की सुध, सम्मान निधि से मिल रही मदद
कायाकल्प योजना में रांची सदर अस्पताल देश में अव्वल, मिला 50 लाख का पुरस्कार
विकसित बिहार और नशा मुक्त समाज बनाना सरकार की प्राथमिकता : संतोष सिंह
झालावाड़ की घटना के बाद राजस्थान के इस जिले रोडवेज में बड़ा एक्शन, दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा बस स्टैंड
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट के लिए टीम में अचानक हुआ बडा बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई चौंकाने वाली एंट्री