International Shooter Physical Harassment: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक इंटरनेशनल शूटर ने अपने इंस्पेक्टर ससुर पर फिजिकल हरासमेंट का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसकी जानकारी अपने बेरोजगार पति को दी तो वो हंसने लगा। फिलहाल, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।
पीड़िता सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है और इंदौर में पोस्टेड है। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर और पति के भाई झूठे केस में मुझे फंसाने की धमकी भी देते हैं। पीड़िता ने पति के भाई पर भी फिजिकल हरासमेंट का आरोप लगाया।
शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता
गुरुवार को शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2022 को उसके शादी आवेश के साथ हुई थी। उसके ससुर सिराजुद्दीन पुलिस इंस्पेक्टर हैं, जो सहारनपुर जिले के देवबंद में पोस्टेड हैं। उन्होंने बताया कि पति बेरोजगार है, वो घर पर ही रहता है।
पीड़िता के मुताबिक, जब ससुर और देवर की ओर से की गई हैवानियत की शिकायत मैंने अपने पति से की तो वो हंसने लगा और आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। अब पीड़िता न्याय की मांग करते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंची और ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होगी तो वो मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक जाएंगी।
उधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि एक महिला ने शिकायत की है कि उसका ससुर और देवर उसका फिजिकल हरासमेंट करते हैं। मामले में महिला की शिकायत के बाद जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Samsung's New 5G Smartphone Set to Redefine the Mid-Range Market: The Samsung A01 with a 400MP Camera and a 6100mAh Battery
ChatGPT Search is Here to Challenge Google with a New Way to Find Information
Google Confirms: Android 16 to Launch Early, Second Minor Release Set for 2025
Lakshmi Stotram in Hindi: दिवाली के दिन पूजा में करें लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ, सुख, समृद्धि का मिलेगा लाभ
01 नवम्बर 2024 : शुक्रवार के दिन जानें वृश्चिक राशि वालों का हाल